HOMEजरा हट केराष्ट्रीय

Swiggy Zomato डिलीवरी बॉय लिफ्ट इस्तेमाल न करें, उदयपुर में मॉल ने चिपकाया नोटिस, मचा बवाल

Swiggy Zomato डिलीवरी बॉय लिफ्ट इस्तेमाल न करें, उदयपुर में मॉल ने चिपकाया नोटिस, मचा बवाल

Swiggy Zomato in Udaipur: राजस्थान के उदयपुर शहर में एक मॉल में चस्पा किए गए नोटिस पर बवाल मच गया है। मॉल मैनेजमेंट ने नोटिस में लिखा कि Swiggy और Zomato के डिलीवरी बॉय लिफ्ट का इस्तेमाल न करें, इसके बजाए सीढ़ियों से आएं-जाएं। सोशल मीडिया पर इसकी जबरदस्त चर्चा हो रही है और लोग भेदभाव के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। अधिकांश लोगों का कहना है कि कोरोना महामारी के दौरान भी फूड डिलीवरी एक्जिक्यूटिव्स अपनी सेवाएं देते रहे। यहां तक कि भारी बारिश हो या सर्दी-गर्मी Swiggy और Zomato के डिलीवरी बॉय सेवाएं देते हैं। ऐसे में उनकी तारीफ करने और उनका काम आसान बनाने के बजाए ऐसा भेदभाव किया जा रहा है।

मॉल पर चस्पा यह नोटिस अब वायरल हो गया है। ट्विटर समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस भेदभावपूर्ण रवैये की आलोचना की जा रही है। एक यूजर ने लिखा, ‘यह बिल्कुल बकवास है। डिलीवर करने वाले इंसान हैं रोबोट नहीं, हमें दूसरों की तरह उनका सम्मान करना चाहिए। कृपया अपने डिलीवरी पार्टनर्स को निर्देश दें, अगर उन्हें ऐसा कुछ दिखाई देता है, तो उन्हें ऑर्डर लेने के लिए सीढ़ियों से नीचे आने के लिए ग्राहक को कॉल करना चाहिए।’

एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘खुशी है कि आपने इसे बुलाया.. समाज के तथाकथित शिक्षित ऊर्ध्वगामी और आगे की सोच वाले वर्गों में इस प्रथा की चौंकाने वाली स्वीकृति! यह भयावह है।’ एक यूजर का कमेट था- ‘क्या जिन लोगों ने प्रतिबंध लगाया है, वे मानते हैं कि जोमैटो या स्विगी अपने डिलीवरी बॉय को हर दूसरी या तीसरी डिलीवरी के लिए 10-20 मंजिल तक चढ़ने के लिए अतिरिक्त पोषक तत्व प्रदान करते हैं? या वे स्विगी या ज़ोमैटो या किसी अन्य डिलीवरी सेवा से खाना ऑर्डर नहीं करते हैं? यह सर्वथा असंवेदनशील है।’

एक कमेट में लिखा गया, ‘यदि डिलीवरी बॉय वजन उठा रहे हैं तो उन्हें लिफ्ट देने से इनकार नहीं किया जा सकता है, यह मानवाधिकार उल्लंघन है।’

Image

Related Articles

Back to top button