HOMEKATNIMADHYAPRADESH

सैय्यद बाबा रहमतुल्लाही सालाना उर्स पाक का समापन

कटनी। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 83 वां उर्स मुबारक के मौके पर दिनांक 8 जून को शाम 6:00 बजे अल्फडगंज से मरहूम मोहम्मद हुसैन सौदागर के निवास से चादर जलूस नगर भ्रमण के उपरांत दरगाह शरीफ पर पेश की गई एवं रात 10:00 बजे से कव्वाली का शानदार मुकाबला प्रारंभ हुआ जिसमें हिंदुस्तान के मशहूर टीवी सिंगर जब अली वारिस कव्वाल एंड पार्टी बॉम्बे एवं जनाब रफीक आफताब साबरी कव्वाल एंड पार्टी रामपुर उत्तर प्रदेश के बीच शानदार मुकाबला हुआ जनाब अली वारिस कव्वाल एंड पार्टी ने सूफियाना कव्वाली पेश की रात भर अपने कलामों से धूम मचा दी जनता ने सूफियाना कव्वाली का लुफ्त उठाया प्रोग्राम में दूर-दराज से हजारों की संख्या में बाबा के चाहने वालों ने और से मुबारक पर आकर बाबा से अपने लिए मन्नत मांगी और कव्वाली का लुफ्त उठाया।

इस मौके पर समाजसेवी मनीष गेई जी राजेंद्र दुबे पप्पू भैया उर्स कमेटी के प्रभारी नवाब खान साहब जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अब्दुल कादिर मुन्ना भाई उर्स कमेटी के प्रभारी हाजी उवैस भाई महफूज भाई जबलपुर से आए पप्पू वसीम भाई सिहोरा से आए फजजू भाई रवि श्रीवास्तव जी मोहम्मद सरफराज भाई जनाब इमरान फरीदी साहब कमाल बाबा अनवर भाई तनवीर खान श्रीमती साइन सिद्दीकी मोहम्मद नाजिम मंसूर भाई मोहम्मद इरफान हैप्पी भाई मोहम्मद अजहरुद्दीन अज्जू भाई मोहम्मद सोहेल अली आदि प्रमुख लोगों का इस्तकबाल कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद शकील ने किया।

उर्स के मौके पर मोहम्मद शकील ने कहा कि इस मौके पर हिंदुस्तान की आजादी की लड़ाई लड़ने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शाहिद बहादुर खान सैयद बाबा रहमतुल्लाह की मजार पर हर वर्ष इसी तरह उर्स मेला आयोजित होता है जिसमें कौमी एकता प्रतीक होती है हिंदू मुसलमान सिख इसाई सभी समाज के लोग एकजुट होकर उर्स को कामयाब बनाते हैं और तन मन धन से कमेटी को सहयोग करने का काम करते हैं कमेटी सभी का आभार व्यक्त करती है साथ ही जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन एवं नगर निगम प्रशासन द्वारा पूर्ण सहयोग दिया जाता है और उसके मौके पर हम सभी का दिल की गहराइयों से बहुत-बहुत शुक्रिया अदा करते हैं।

जावेद भाई सचिव ने कहा कि कमेटी सभी का आभार व्यक्त करती है और आशा करती है की हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जो सहयोग दिया गया उम्मीद है आने वाले दिनों में भी ऐसा ही सहयोग हमें मिलता रहेगा और इस नगर में गंगा जमुना तहजीब बरकरार रहेगी उर्स के समापन के पूर्व रंग महफ़िल हुई और लंगर भंडारा वितरित किया गया उर्स मौके पर कमेटी के मोहम्मद शाहबाज मोहम्मद आरिफ मोहम्मद फिरोज मोहम्मद सरफराज मोइनुद्दीन मोहम्मद समीर मोहम्मद अयान मोहम्मद मोईन मोहम्मद रफीक मोहम्मद सिराज शमी आलम मजहरभाई मोहम्मद लाइक कुरैशी और उर्स मुबारक का सफल संचालन जनाब अकिल सिद्दीकी साहब ने किया।

Related Articles

Back to top button