शुभमन गिल की आंधी में आज न्यूजीलैंड टीम बुरी तरह से फंस गई। भारत ने 235 का लक्ष्य न्यूजीलैंड को तीसरे टी 20 में दिया। शुभमन गिल ने विराट का रिकॉर्ड तोड़ कर 126 रन की नाबाद पारी खेली।
शुभमन गिल (126 रन) के पहले टी-20 शतक की बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड को तीसरे मुकाबले में 235 रन का टारगेट दिया है। सीरीज के पहले दो मुकाबलों में फ्लॉप रहे गिल ने इस पारी में 63 गेंदों का सामना किया और 12 चौके और 7 छक्के जमाए। राहुल त्रिपाठी ने 44, कप्तान हार्दिक पंड्या ने 30 और सूर्यकुमार यादव ने 24 रन बनाए।
खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा। विराट ने पिछले साल अफगानिस्तान के खिलाफ 122 रनों की पारी खेली थी।
गिल ने हार्दिक पंड्या के साथ चौथे विकेट के लिए 40 गेंदों पर 103 रन की साझेदारी की।
डेरिल मिचेल, माइकल ब्रेसवेल, ब्लेयर टिकनर और ईश साेढ़ी को एक-एक विकेट मिला।
ऐसे गिरे भारत के विकेट
- पहला : दूसरे ओवर की दूसरी बॉल पर ब्रेसवेल ने ईशान किशन को LBW कर दिया।
- दूसरा : ईश साेढ़ी ने राहुल त्रिपाठी को 8वें ओवर की दूसरी बॉल पर डीप स्क्वेयर लेग पर फर्ग्युसन के हाथों कैच कराया।
- तीसरा : 13वें ओवर की तीसरी बॉल पर टिकनर ने सूर्या को ब्रेसवेल के हाथों कैच कराया।
भारत-न्यूजीलैंड टी-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है।