T20 World Cup 2021: T20 में सबसे ज्यादा विकेट लेनेवाले गेंदबाज बने शाकिब

T20 World Cup 2021: T20 में सबसे ज्यादा विकेट लेनेवाले गेंदबाज बने शाकिब

ICC T20 World Cup 2021: ओमान और यूएई में आईसीसी टी20 विश्व कप शुरु हो गया है। इसके साथ ही पहले दिन से ही वर्ल्ड रिकॉर्ड बनने शुरु हो गये हैं। स्कॉटलैंड के खिलाफ खेलते हुए बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेनेवाले गेंदबाज बन गये हैं। अपने पहले ही मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाड़ी शाकिब-अल-हसन ने पुरुषों के अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। शाकिब ने इस मुकाबले में 2 विकेट लेकर दिग्गज श्रीलंकाई तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा का विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया। शाकिब के अब 108 विकेट हो गए हैं और वह टी20 मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेनेवाले गेंदबाज बन गये हैं।

शाकिब अल हसन बांग्ला देश के महानतम क्रिकेट खिलाड़ियों में शुमार किये जाते हैं। 2007 से ही हर टी20 विश्व कप में खेल रहे शाकिब ने एक बार फिर अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया। इस मैच की शुरुआत से पहले शाकिब के नाम 106 विकेट थे। लेकिन बाएं हाथ के इस दिग्गज स्पिनर ने स्कॉटलैंड के दो और विकेट चटकाते हुए मलिंगा के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। शाकिब ने पहले रिची बैरिंगटन को अफीफ हुसैन के हाथों कैच करवाकर मलिंगा की बराबरी की और फिर चौथी गेंद पर माइकल लिएस्क को लिटन दास से कैच करवाया। इस तरह अपना 108वां विकेट लेकर टी20 के इतिहास में नया रिकॉर्ड कायम किया। आपको बता दें कि अभी उन्हें बांग्ला देश की ओर से कई मैच खेलने हैं।

Exit mobile version