T20 World Cup भारत के हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा घुटने की चोट के कारण टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक उन्हें घुटने की सर्जरी की जरूरत पड़ सकती है और वह काफी समय के लिए प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से बाहर हो सकते हैं।
रविंद्र जडेजा की घुटने की चोट पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद सामने आई थी और उसके बाद से जडेजा ने काफी मैच मिस किए हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जडेजा को डॉक्टरों द्वारा घुटने का ऑपरेशन करवाने की सलाह दी गई थी, लेकिन जडेजा ने बात नहीं मानी और इसको हल्के में लेते हुए इंजेक्शन और रिहैब के जरिए अपने आपको फिट रखने की भरपूर कोशिश की।
लेकिन एशिया कप 2022 में एक बार फिर जडेजा के घुटने का दर्द उभरकर सामने आया है और अब उन्हें इसका पक्का इलाज करवाना ही पड़ सकता है यानी कि उन्हें ऑपरेशन से गुजरना पड़ सकता है। इसके बाद स्टार ऑलराउंडर को लगभग 6 महीने ठीक होने में लगेंगे।