HOMEMADHYAPRADESH

Indore इंदौर में लोहा व्‍यापारी की हत्‍या, 24 घंटे बाद तीसरी वारदात, सहमा शहर

Indore इंदौर में लोहा व्‍यापारी की हत्‍या, 24 घंटे बाद तीसरी वारदात, सहमा शहर

Indore: सेंट्रल कोतवाली इलाके में लोहा व्यापारी की हत्या की वारदात से सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार लोहा व्‍यापारी को चाकू मार कर मौत के घाट उतारा गया। शहर में 24 घंटे बाद यह तीसरी हत्या है।

पुलिस के अनुसार लोहा व्‍यापारी की हत्‍या दुकान खाली कराने के विवाद में की गई। मकान मालिक के बेटे अफसान ने चाकू मार कर हत्या की वारदात को अंजाम दिया। उसने किरायदार महेश पाल गुप्ता की हत्‍या कर दी। गुप्‍ता की उपचार के दौरान मौत हो गई। आरोपी घटना को अंजाम देकर फरार हो गया। सेंट्रल कोतवाली थाना क्षेत्र के झंडा चौक की यह घटना है।

पुलिस के अनुसार महेश पाल पिता निर्मल दास गुप्ता उम्र 79 वर्ष पता गीता भवन की आरोपित अफसान उर्फ अकबर खान उम्र 28 वर्ष दौलतगंज ने हत्‍या की। अफसान मकान मालकिन का नाती है। गुप्‍ता की इलाज के दौरान सुयश हॉस्पिटल में मौत हो गई । नाती किराएदार से किराया मांगता था जबकि मूल मालकिन उसकी दादी है

Show More
Back to top button