HOME

Tea Time: दीदी ने सुवेंदु अधिकारी को चाय पर बुलाया

Tea Time: दीदी ने सुवेंदु अधिकारी को चाय पर बुलाया

Tea Time: दीदी ने सुवेंदु अधिकारी को चाय पर बुलाया क्या पश्चिम बंगाल में सियासी माहौल सच में सुधर रहा है? क्या नए राज्यपाल डॉ. सीवी आनंद बोस की कही बातें सच साबित होंगी और सियासी कटुता खत्म होगी? इस बारे में पक्के तौर पर अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी, लेकिन माहौल सुधरने के संकेत मिलने लगे हैं। बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी सत्र शुरू होने से पहले आज सीएम ममता बनर्जी से मिलने पहुंचे।

सुवेंदु अधिकारी शुक्रवार सुबह सीएम व टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी से मिलने कोलकाता स्थित राज्य सचिवालय पहुंचे थे। हालांकि, इस मुलाकात का विस्तृत विवरण अभी नहीं मिला है। बंगाल के जुझारू भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी की सीएम ममता बनर्जी व उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस से लंबे समय से तकरार चल रही है।

यह किसी से छिपी भी नहीं है। भाजपा व तृणमूल के बीच सियासी व जमीनी घमासान भी आए दिन सामने आता है। लेकिन, हाल ही में केंद्र सरकार ने पूर्व आईएएस अधिकारी डॉ. सीवी आनंद बोस को नया राज्यपाल बनाया है। राज्यपाल आनंद ने माहौल बदलने की बात कही है। देखना होगा कि सियासी कटुता कैसे व कब पूरी तरह सार्थक पक्ष व विपक्ष के रिश्तों का रूप लेगी।

भाजपा नेता को दीदी ने चाय पर बुलाया

भाजपा व केंद्र सरकार के प्रति लगातार कड़ा रुख अपनाने वाली सीएम ममता बनर्जी ने विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी को चाय पर बुलाया था। दीदी का न्योता तत्काल स्वीकार करते हुए सुवेंदु अधिकारी विधायक अग्निमित्रा पॉल और मनोज टिग्गा के साथ मिलने पहुंच गए। उनके बीच चाय पर चर्चा हुई। क्या बात हुई, यह अभी पता नहीं चला है। बहरहाल, ममता-सुवेंदु मुलाकात को लेकर अटकलों को बाजार गर्म हो गया। हालांकि, अधिकारी ने इसे सामान्य मुलाकात बताया है।

Related Articles

Back to top button