बकरी फार्म पर होने वाले प्रमुख प्रबंधन कार्य का दिया गया तकनीकी प्रशिक्षण
कटनी। मध्य प्रदेश शासन ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा आयोजित भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान कटनी में विकासखंड बहोरीबंद के निपनिया एवं कटनी विकासखंड के हीरापुर कौड़िया के स्व सहायता समूह की महिलाओं को आत्मनिर्भर स्वावलंबी एवं स्वरोजगार स्थापित करने के लिए प्रबंधक पवन कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में प्रशिक्षक रामसुख दुबे द्वारा बकरी पालन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
इसके अंतर्गत बकरी पालन हेतु व्यावसायिक स्तर पर वैज्ञानिक विधियों की जानकारी दी गई। इसके अंतर्गत बकरी के गर्मी की जांच एवं प्रजनन बकरी के स्वास्थ्य की देखभाल दूध निकालना एवं बच्चों को दुग्ध पिलाना बकरी एवं बच्चों का आहार तथा समय अनुसार कार्य के अंतर्गत खुरो का काटना सींग रहित करना बकरियों की ब्रश द्वारा सफाई करना बकरों के बधियाकरण के अंतर्गत बरडीजो विधि रबड़ के छलले के द्वारा एवं शल्य क्रिया द्वारा बधिया करण की विधि का तकनीकी जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त पहचान चिन्ह के अंतर्गत गोदना टैगिंग कानों में कट लगाकर चिन्हित करना रंगो द्वारा चिन्हित करने के विषय में बतलाया गया।
डिपिंग तथा बकरी के बाड़े एवं उपकरणों को विसंक्रामित करने का तकनीकी प्रशिक्षण दिया गया। इसके अतिरिक्त बकरी के दूध दुगने की पद्धतियों अंगूठे द्वारा चुटकी द्वारा एवं मुट्ठी द्वारा दूध निकालने की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण संपन्न कराने में प्रशिक्षण समन्वयक सुनील रजक एवं अनुपम पांडे तथा कर्मचारी राजेश विश्वकर्मा एवं ओमप्रकाश तिवारी द्वारा सहयोग किया गया। महिलाओं को विभिन्न जैविक खाद तथा कीट नाशकों के निर्माण तथा फसलों में उपयोग का प्रशिक्षण दिया गया।