Tecno Pova Neo 2 टेक्नो का तगड़ी बैटरी वाला स्मार्टफोन जल्द ही भारत में एंट्री करने वाला है। एक रिपोर्ट के अनुसार, Tecno Pova Neo 2 कथित तौर पर जल्द ही भारत समेत अन्य वैश्विक बाजारों में अपनी जगह बनाने के लिए तैयार है। चीनी स्मार्टफोन कंपनी द्वारा नए 4G फोन के लॉन्च की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन इससे पहले ही फोन के कलर ऑप्शन समेत मेन स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन सामने आ गए हैं। Tecno Pova Neo 2 के बारे में कहा जा रहा है कि यह मीडियाटेक हीलियो G85 चिप से लैस है, जिसे 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। फोन में 7000mAh की बड़ी बैटरी और डुअल रियर कैमरे भी हो सकते हैं।
*Tecno Pova Neo 2 4G* [Global, India]
Coming soon ——
Color – cyber blue, Uranolith Gray
6.82" FHD+
Helio G85
RAM- 4 GB, 6GB
Storage – 64 GB, 128GB
Camera- 16 MP+2 MP
Front camera- 8 MP
7000 mAh/ Standard charge #Tecno #TecnopovaNeo2— Paras Guglani (@passionategeekz) August 26, 2022
टिप्सटर पारस गुगलानी (@passionategeekz) ने ट्विटर पर Tecno Pova Neo 2 के स्पेसिफिकेशन का हिंट दिया है। कहा जा रहा है कि ये साइबर ब्लू और यूरानोलिथ ग्रे कलर ऑप्शन में उपलब्ध होंगे। इसे 4GB और 6GB रैम ऑप्शन और दो स्टोरेज ऑप्शन 64GB और 128GB में आने के लिए हिंट दी गई है।