टीनएजर्स ने की सिंगल यूज प्लास्टिक रोकथाम पर चर्चा
कटनी। कटनी में पर्यावरण संरक्षण हेतु युवाओं के समूह विजन के टीनएज सदस्यों के द्वारा सुरम्य पार्क, कटनी में सिंगल यूज प्लास्टिक के रोकथाम हेतु ‘प्रोजेक्ट परिवर्तन’ के संचालन एवं क्रियान्वयन हेतु विशेष बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में सदस्यों ने पेपर बैग निर्माण एवं उनके वितरण तथा व्यापक जागरूकता अभियान को किस प्रकार धरातल पर प्रस्तुत किया जा सकता है, इस पर व्यापक चर्चा की।
सदस्यों के द्वारा सभी आवश्यक बातों को नोट किया गया तथा विक्रेताओं के द्वारा दिए जाने वाले तर्कों के उत्तरों को तैयार किया गया तथा संस्थाओं में अपॉइंटमेंट प्राप्त कर जागरूकता करने हेतु भी प्लान तैयार किया गया, जिससे आने वाले समय में जागरूकता के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े। बैठक में सभी टीनएज सदस्यों ने विभिन्न विषयों पर अपने-अपने मतों को रखा तथा प्रोजेक्ट के क्रियान्वयन में अपना पूरा योगदान देने की बात कही।
अध्यक्ष आशुतोष माणके ने बताया कि प्रोजेक्ट परिवर्तन को व्यापक स्तर पर चलाने हेतु कटनी में क्षेत्रों एवं उप क्षेत्रों को बांटा गया है एवं इन सभी क्षेत्रों में प्रभारियों की नियुक्ति की गई है तथा 8 से 10 सदस्यीय टीम को बनाया गया है।
इस दौरान अनुभव यादव, स्मृति बर्मन, पूर्णिमा निषाद, केशव कोरी, रितेश यादव, सनातन तिवारी, कृष्णा तिवारी तथा अन्य सदस्य उपस्थित रहे।