HOMEMADHYAPRADESHराष्ट्रीय

Terrorist in MP: सिमी ने मालवा-निमाड़ के जंगल में लगाए थे कैंप

Terrorist in MP: सिमी ने मालवा-निमाड़ के जंगल में लगाए थे कैंप

Terrorist in MP Forest: इंदौर। सुरक्षा एजेंसियों की गिरफ्त में आए आइएस के आतंकी अल हिंद ने खुलासा किया है कि वे मध्य प्रदेश सहित गुजरात और महाराष्ट्र के जंगलों में ट्रेनिंग कैंप लगाने वाले थे। बता दें कि मालवा-निमाड़ क्षेत्र सिमी आंतकियों का ‘सेफ हाउस’ रहा है। वर्ष 2008 में इंदौर के श्याम नगर से सिमी सरगना सफदर नागौरी को साथियों सहित गिरफ्तार किया था। आतंकियों से पूछताछ में जयपुर और गुजरात धमाकों की साजिश का खुलासा तो हुआ ही साथ ही मालवा-निमाड़ के जंगलों में कैंप लगाकर आतंकी ट्रेनिंग लेने की जानकारी भी खुफिया एजेंसियों को मिली थी। 2008 में गुजरात बम धमाकों के पूर्व अब्दुल सुभान कुरैशी उर्फ तौकीर और हाजी मूसा जैसे हार्डकोर आतंकियों ने खंडवा के जंगलों में पांच दिन का एक ट्रेनिंग कैंप लगाया था।

खंडवा से तीस किमी दूर उत्तर में जंगल के बीच इंडियन मुजाहिदीन (आइएम) के तौकीर और हाजी मूसा ने सिमी आतंकियों को प्रशिक्षण दिया था। इसी तरह एक प्रशिक्षण शिविर चोरल के जंगलों में भी लगाया गया था। यहां भी सिमी सदस्यों ने हथियार चलाने, पहाड़ पर चढ़ने और डिटोनेटर की सहायता से विस्फोटक तैयार करने की ट्रेनिंग ली थी। पुलिस ने चोरल के जंगलों से जमीन में दबाकर रखे गए डिटोनेटर व अन्य सामग्री भी बरामद की थी।

Related Articles

Back to top button