कटनी– मध्यप्रदेश शासन एवं स्कूल शिक्षा विभाग के लोक शिक्षण संचालनालय के आदेशानुसार जिले में 68वीं राज्य स्तरीय शालेय 17 वर्ष बालिका क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्धाटन सेंट पॉल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झिंझरी के मैदान में मुड़वारा विधायक संदीप श्री जायसवाल के मुख्य अतिथि एवं नगर निगम अध्यक्ष मनीष पाठक जी की अध्यक्षता में सर्वप्रथम मां सरस्वती के तेलचित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा ध्वजारोहण कर किया जाकर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक श्री जायसवाल द्वारा 68वीं राज्य स्तरीय शालेय 17 वर्ष बालिका क्रिकेट प्रतियोगिता के शुभारंभ की घोषणा की गई।
प्रतियोगिता के शुभारंभ के अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी पृथ्वीपाल सिंह एवं जिला क्रीड़ा अधिकारी अनूप डांगीवाल जी के द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। तत्पश्चात कार्यक्रम के मुख्यातिथि और अध्यक्ष महोदय के द्वारा सभी प्रतिभागियों से परिचय प्राप्त कर उन्हे शुभकामनाएं दी र्गइं।
राज्य स्तरीय शालेय क्रिकेट प्रतियोगिता का आज का उद्घाटन मैच इंदौर और भोपाल की टीम के बीच खेला गया। जिसमें इंदौर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 15 ओवर में 6 विकेट खोकर 123 रन बनाए। वहीं जवाबी पारी में भोपाल की टीम के खिलाड़ी मात्र 29 रन पर ऑलआउट हो गए, इस तरह इंदौर संभाग ने भोपाल संभाग को 94 रनों से हराकर उद्घाटन मैच अपनें नाम कर लिया। इंदौर टीम की युति काशेस्वर नाबाद 61 रन बनाकर प्लेयर ऑफ द मैच रही। अंपायर की भूमिका में शाकिर मुहम्मद और संजय नामदेव रहे तथा मैच की कॉमेंटरी मनोज शुक्ला द्वारा की गई। कार्यक्रम का संचालन अनूप डांगीवाल और प्रदीप तिवारी द्वारा किया गया।