ऑल इंडिया एसोसिएशन आफ नान गैजेटेड एसोसिएशन अपनी विविध मांगों को लेकर रक्षा सचिव के नाम सौंपेगा ज्ञापन

कटनी। देश की सभी 41 आयुध निर्माणियों की तर्ज पर आयुध निर्माणी कटनी में भी राजपत्रित संघ आगामी 11 अप्रैल को अपनी विविध मांगों को लेकर रक्षा सचिव के नाम ज्ञापन सौंपगा। तत्संबंध में गत दिवस एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। देश की सभी 41 आयुध निर्माणियों सहित आयुध निर्माणी कटनी में भी एनपीएस और यूपीएस के विरोध सहित प्रसार भारती मॉडल लागू करने जैसी विभिन्न भागों को लेकर और अराजपत्रित अधिकारियों के कैडर के द्वारा शांतिपूर्ण विरोध कार्यक्रम आरंभ किया गया है ।
ऑल इंडिया एसोसिएशन आफ नान गैजेटेड एसोसिएशन के आव्हान पर आयोजित यह शांतिपूर्ण विरोध कार्यक्रम आगामी 11 अप्रैल तक देश की सभी 41 आयुध निर्माणियों में चलाया जा रहा है । कार्यक्रम को सी डी आर ए से सम्बद्ध क्लेरिकल एवं सुपरवाइजर संघ का भी समर्थन मिल रहा है ।
आयुध निर्माणी कटनी राजपत्रित संगठन के अध्यक्ष उमाशंकर सिंह सचिव प्रकाश सिंह गौतम ने आयोजित विरोध कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि, आयुध निर्माणी के निगमीकरण की प्रक्रिया के उपरांत प्रायः सभी कर्मचारियों में अपनी सर्विस को लेकर आशंका है अतएव यह शांतिपूर्ण विरोध कार्यक्रम मूलतः इसी मांग को लेकर है, जिसमें प्रसार भारती मॉडल की ही तरह आयुध निर्माणियों के सभी कर्मचारियों को सेवा निवृत्ति तक डेपुटेशन में सरकारी कर्मचारी रहना सुनिश्चित किया जाए।
पदाधिकारियों ने कहा कि, उपरोक्त प्रमुख मांगों के अलावा एनपीएस और यूपीएस के स्थान पर सभी कर्मचारियों को ओपीएस (पुरानी पेंशन स्कीम) लागू करने कनिष्ठ कार्य प्रबंधक से ए डब्ल्यू एम में प्रमोशन जे डब्ल्यू एम,एलडीसी,ई एसजी केडर की कुछ श्रेणियों में यथावत स्थितियां,रक्षा संस्थान के सुचारू रूप से संचालन में अत्यंत ही गंभीर हैं और इसे कर्मचारियों,खासकर अराजपत्रित कैडर बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है । कैडर से सम्बद्ध ऐसी ही अन्य कई मांगों को लेकर आगामी 11 अप्रैल को देश की सभी 41 निर्माणियों में अपने महाप्रबंधक अथवा कार्यकारी निदेशक के माध्यम से रक्षा सचिव को ज्ञापन सौंपा जाएगा। एसोसिएशन के अश्वनी गर्ग,महेंद्र साहू, जितेंद्र रहंग्दले, मनोज पटेल , रामनाथ सेन, रवि श्रीवास्तव, नारायण कोरी, विनोद कुमार, सुशील श्रीवास्तव ,अखिलेश प्रताप सिंह आदि ने निर्माणी की समस्त यूनियन सहित सभी कर्मचारियों और अधिकारियों से इस मुहिम को अपना हर तरह से समर्थन देने का आग्रह किया है।