The Burning Train : टॉयलेट से उठी आग से उधमपुर-दुर्ग सुपरफास्ट की दो एसी बोगियां खाक
द बर्निग ट्रेन : टॉयलेट से उठी आग से उधमपुर-दुर्ग सुपरफास्ट की दो एसी बोगियां खाक
The Burning Train, Rail News जम्मू के उधमपुर से चलकर छत्तीसगढ़ के दुर्ग जा रही उधमपुर-दुर्ग (20848) सुपरफास्ट ट्रेन में आग लग गई। एसी कोच के टॉयलेट से उठी चिंगारी ने दो एसी डिब्बों को जलाकर खाक कर दिया। ट्रेन में सवार यात्रियों में भगदड़ मच गई। लोग बोगी के शीशे फोड़कर बाहर कूद गए। गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई। यात्रियों का सामान डिब्बों के साथ जलकर खाक हो गया। मुरैना के हेतमपुर रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार की दोपहर सवा 3 बजे यह हादसा हुआ है।
उधमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस ने शुक्रवार दोपहर 2:45 बजे राजस्थान के धौलपुर रेलवे स्टेशन को जैसे ही पास किया, तो एसी ए-1 कोच (सबसे पीछे तीसरे नंबर का डिब्बा) के टॉयलेट से धुआं उठना शुरू हुआ। कोई कुछ समझ पाता उससे धुआं आग की लपटों में बदल गया। इसके बाद ट्रेन जैसे ही चंबल पुल पर आई और डिब्बे को हर ओर से तेज हवा लगी, तो आग ने विकराल रूप ले लिया। पूरे डिब्बे में धुआं भर गया। यात्रियों में चीखपुकार मच गई। जिस डिब्बे में आग लगी उसके रेलवे का टिकट कलेक्टर (टीसी) भी मौजूद थे, जिसके साथ मिलकर यात्रियों ने चेनपुलिंग कर ट्रेन को रोकना चाहा। सवा 3 बजे के करीब ट्रेन हेतमपुर स्टेशन पर रोकी गई। जब तक आग प्रचंड रूप में आ चुकी थी और ऐसी ए-1 से सटे ए-2 कोच को भी आग की लपटों ने घेर लिया। ट्रेन रुकने से पहले ही सवारियों ने शीशे फोड़ दिए और जैसे ही ट्रेन रुकी तो जिसको जहां से रास्ता मिला वहां से कूदकर भागने लगा। अधिकांश यात्री अपना सामान बोलियों में ही छोड़ गए, जो आग से जलकर नष्ट हो गया। ट्रेन के कर्मचारियों ने यात्री व ग्रामीणों की मदद से जलते हुए डिब्बाें को अलग किया। मुरैना, अंबाह, बानमोर से भेजी गई 6 फायर ब्रिगेडों ने आग डिब्बों की आग बुझाई। घटना के बाद एसपी ललित शाक्यवार व जिला प्रशासन के अफसर पहुंचे। करीब 3 घंटे बाद शाम 6 बजे ग्वालियर से दूसरा इंजन बुलाकर ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया