HOMEKATNIMADHYAPRADESH

अभाविप महाकौशल प्रांत का अधिवेशन 29 से 31 दिसंबर कटनी में होगा आयोजित

अभाविप के 57 वे प्रांत अधिवेशन में होगा युवाओं का संगम

कटनी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रचनात्मक दृष्टिकोण के साथ शिक्षा क्षेत्र में कार्य करने वाला गैर राजनैतिक छात्र संगठन है। विगत सात दशकों से भी अधिक समय से विभिन्न कार्यक्रमों, गतिविधियों एवं आंदोलनों के माध्यम से देश में एक सुसंस्कारित छात्र शक्ति का निर्माण अभाविप लगातार करती आ रही है। आज देशभर में 55 लाख से भी अधिक सदस्य संख्या के साथ पांच हजार से अधिक स्थानों पर अभाविप सक्रिय है।

प्रतिवर्ष निर्बाध रूप से आयोजित होने वाला प्रांत अधिवेशन विद्यार्थी परिषद की अनोखी परंपरा का अंग है। प्रांत के प्रत्येक जिलों का प्रतिनिधित्व और इसके माध्यम से छात्र, छात्रायें एवं प्राध्यापक वर्ग देश की वर्तमान स्थिति से लेकर शिक्षा व्यवस्था पर सामूहिक चिंतन मनन करते हुये शैक्षणिक परिदृश्य एवं वर्तमान परिदृश्य पर प्रस्ताव पारित करते हुए एक सकारात्मक पहल की ओर आगे बढ़ते हैं। इस प्रकार के प्रांत स्वरूप के अधिवेशन समाज जीवन तथा शिक्षा के विकास में छात्रों की रचनात्मक भूमिका सुनिश्चित करते हैं।

प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए अभाविप के प्रांत मंत्री माखन शर्मा ने बताया की हम सभी के लिए अत्यंत हर्ष का विषय है कि लम्बी अवधी के बाद विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के इस परंपरागत प्रांत अधिवेशन का आयोजन ऐतिहासिक, धार्मिक और औद्योगिक महत्वता रखने वाले कटनी में होने जा रहा है। अभाविप का 57 वाँ प्रांत अधिवेशन दिनांक 29 से 31 दिसंबर 2024 को कटनी के रानी दुर्गावती नगर में आयोजित होने जा रहा हैं, जिसमें प्रांत के 24 जिलों से 1000 से अधिक छात्र-छात्राएं एवं प्राध्यापक सहभागी होंगे।

श्री शर्मा ने बताया कि वीरांगना रानी दुर्गावती जी की 500वी जन्मजयंती के उपलक्ष्य पर रानी दुर्गावती नगर , राजा सरयू प्रसाद जी के नाम पर सभागार एवं शहीद आश्विन काछी जी के नाम पर प्रदर्शनी का नामकरण कर उनका पुण्यस्मरण किया गया है। यह अधिवेशन ज़ीरो फ़ूड वेस्ट रहेगा जिसमे किसी भी प्रकार की खाद्य सामग्री को अपशिष्ट नहीं किया जाएगा। कटनी में ऐसा प्रांत अधिवेशन का आयोजन होना गौरवान्वित होने का अवसर है।
आतिथ्य सत्कार कटनी की परंपरा रही है। इसलिए प्रांत अधिवेशन को सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु कटनी जिले के कार्यकर्ता उद्यमशीलता एवं उत्साह के साथ पूर्व तैयारियों में व्यस्त हैं। विद्यार्थी संगठन के रूप में अभाविप के प्रत्येक कार्यक्रम की सफलता हेतु समाज का सहकार एवं सहयोग तन, मन, धन पूर्वक प्राप्त होता रहता है।
प्रेस वार्ता के दौरान अभाविप् महाकोशल प्रांत मंत्री मखन शर्मा विभाग संयोजक सीमंत दुबे जिला संयोजक ऋषभ त्रिपाठी नगर मंत्री संजय कुशवाहा आदि उपस्थित रहे!

Related Articles

Back to top button