HOMEKATNIMADHYAPRADESH

वापी दानापुर एक्सप्रेस ट्रेन के चालक एवं ट्रेनमैनेजर का सतर्कता एवं तत्परता से दुर्घटना टालने हेतु डीआरएम द्वारा किया गया सम्मान

जबलपुर। ट्रेन नं. 09063 (वापी दानापुर एक्सप्रेस) के चालक एवं ट्रेनमैनेजर का दुर्घटना टालने हेतु मंडल रेल प्रबंधक, जबलपुर द्वारा सम्मान किया गया।
उक्त सम्मान समारोह में सम्मानित होने वाले कर्मी श्री सुनील श्रीवास्तव लोको पायलट कटनी, श्री उदय राज यादव सहा. लोको पायलट कटनी, श्री संतोष कुमार लोधी ट्रेन मेनेजर गुड्स एन.के. जे. थे।

घटना का विवरण देते हुए श्री ए. के. श्रीवास्तव, वरि. मंडल संरक्षा अधिकारी ने बताया कि दिनांक 14.08.2024 को ट्रेन नं. 09063 (वापी दानापुर एक्सप्रेस) का प्रस्थान पथरिया स्टेशन से असलाना की ओर ड़ाउन ट्रेक पर 17:12 बजे हुआ। गाड़ी अपने अधिकतम गति लगभग 100 केएमपीएच प्रतिघंटा से चल रही थी। अचानक बगल वाले अप ट्रैक के OHE के तार तेजी से ऊपर नीचे होने लगे इन्होने आगे ट्रेक पर हुयी कोई असामान्य घटना का आकलन कर तुरन्त ट्रेन में आपातकालीन ब्रेक लगाया। गाड़ी की गति कम होना शुरू हुई थी, तभी इन्होने विपरीत दिशा अप लाइन पर आ रही ट्रेन के लोको का फ्लैशर लाइट का जलना भी देखा जो आगे ट्रैक पर किसी आपातकालीन परिस्थितियों को संकेत दे रहा था। गाड़ी आपातकालीन ब्रेक लगाये जाने से समाने दिख रहे कुछ अवरोध से 400 से 500 मीटर की दूरी पर खड़ी हो गई। ट्रैक पर कोयले का गुबार ऊपर उठ रहा था। जिससे आगे कुछ नहीं दिखाई दे रहा था। कोयले का गुबार कम होने पर ALP ने जाकर देखा तो पाया कि अप ट्रैक पर मालगाड़ी GTPS के आठ कोयले से लदे हुये वैगन अवपथित होकर ट्रेन क्र. 09063 के डाउन ट्रेक पर चार डिब्बे इनकी ट्रेन के सामने ट्रेक को अवरोधित कर रहे थे एवं अप तथा डाउन दोनों ट्रैक अवरुद्ध हो गये थे। इस तरह से ट्रेन क्र.09063 के चालक दल के द्वारा संरक्षा के प्रति सजग, सतर्क एवं तत्परता से एक बड़ी रेल दुर्घटना को टाला। आपके इस सराहनीय कार्य के लिए श्री विवेक शील, मंडल रेल प्रबंधक द्वारा फूलमाला, नारियल, मिठाई, शाल एवं नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर श्री विवेक शील मंडल रेल प्रबंधक के साथ श्री सुनील टेलर अपर मंडल रेल प्रबंधक, श्री ए. के. श्रीवास्तव वरि.मंडल संरक्षा अधिकारी, डॉ. मधुर वर्मा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, श्री प्रिंस विक्रम वरि. मंडल परिचालन प्रबंधक, श्री राम बदन मिश्रा वरि.मंडल विद्युत इंजी (सामान्य), श्री हिमांशु तिवारी वरि. मंडल वित्त प्रबंधक एवं मंडल के समस्थ अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button