इंदिरा गांधी वार्ड के शिवाजी नगर एवं बालाजी नगर पहुँच महापौर ने चल रहे कार्यों का किया निरीक्षण,दिए आवश्यक निर्देश, वार्ड पार्षद बल्ली सोनी रहे मौजूद
कटनी। शहर विकास में अग्रसर महापौर प्रीति संजीव सूरी न सिर्फ़ समस्याओं को देख उनके निराकरण में तत्पर है इसके साथ ही उनके द्वारा प्रत्येक निर्माण विकास कार्य में स्वयं भौतिक निरीक्षण कर कार्यों में सुधार एवं और बेहतर बनाने के निर्देश दिये जा रहे है। विदित हो कि हाल में ही महापौर सूरी द्वारा इंदिरा गांधी वार्ड के शिवाजी नगर में वर्षों से चल रही रोड की समस्या को ख़त्म करते हुए डब्लू बीएम रोड का भूमिपूजन कर वार्ड वासियों को विकास कार्य की सौग़ात दी थी।
इसी क्रम में उक्त कार्य के प्रारंभ होते ही महापौर द्वारा 3 जुलाई को निर्माण स्थल पहुँचकर मटेरियल की जाँच करते हुए संबंधित उपयंत्री एवं ठेकेदार को रोड को गुणवत्तापूर्वक बनाये जाने एवं रोड में से पानी निकासी का ध्यान रखने के निर्देश दिये गये।
बालाजी नगर के नागरिकों का आवागमन हुआ सुलभ
बालाजी नगर क्षेत्र में सीवेज कार्य से क्षतिग्रस्त रोड के कारण वर्षा होने पर आवागमन अत्यधिक मुश्किल हो गया था जिससे नागरिकों को अत्यधिक समस्या का सामना करना पड़ रहा था,जिसकी शिकायत मिलने पर महापौर प्रीति संजीव सूरी द्वारा हाल ही में निरीक्षण कर संबंधित सीवेज कंपनी एवं उपयंत्री को रोड को पहले की तरह बनाते हुए आवागमन सुलभ करने के सख़्त निर्देश दिये थे जिसके परिपालन में उक्त रोड से मिट्टी कीचड़ अलग करते रोड की मरम्मत कर आवागमन हेतु सुलभ बनाया गया एवं महापौर सूरी द्वारा स्थल पर पहुँच कर किए गये सुधार कार्य का स्वयं जाँच करते हुए निरीक्षण किया गया।
इस दौरान स्थानीय संघर्ष शील पार्षद ओमप्रकाश बल्ली सोनी,एमआईसी सदस्य डॉ रमेश सोनी,सुभाष साहू,पार्षद शकुंतला सोनी,संतोष पटेल,अमित बरसैया,नीरज दुबे,उपयंत्री अश्वनी पांडेय एवं अन्य जनों की उपस्थिति रही।