शहर में प्याऊ की संख्या बढ़ाने महापौर ने मांगे जनता से सुझाव, लोगों की प्यास बुझाने शहर की समाजसेवी संस्थाओं से भी आगें आने की अपील

कटनी। शहर में भीषण गर्मी का दौर शुरू हो गया है लेकिन नगर निगम के द्धारा प्याऊ खोलने में रूचि नहीं ली जा रही है। अभी भी शहर के कई स्थान ऐसे हैं, जहां नगर निगम के प्याऊ नहीं दिखाई दे रहे हैं और लोगों को अपना कंठ तर करने पानी की बोतल खरीदनी पड़ रही है। इसके अलावा गरीब तपके के लोग होटल या दुकानों से पानी लेकर अपनी प्यास बुझा रहे हैं।

इस संबंध में महापौर प्रीती संजीव सूरी का कहना है कि गर्मी को देखते हुए गरीब जनता को राहत पहुंचाने रेलवे स्टेशन व बस स्टेंड क्षेत्र सहित शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों में प्याऊ खोले गए हैं। साथ ही जनता से भी सुझाव मांग जा रहे हैं, जनता के सुझाव पर प्याऊ की संख्या बढ़ाई जाएगी।

महापौर श्रीमती सूरी का कहना है कि प्याऊ शहर की समाजसेवी संस्थाए भी प्याऊ खोलने के लिए आगें आए, वो ऐसी संस्थाओं की मदद प्याऊ खोलने के लिए अपने मानदेय से आर्थिक सहयोग करेंगी।

उधर नगर निगम आयुक्त विनोद कुमार शुक्ला ने दावा किया है कि शहर में पर्याप्त संख्या में महापौर प्रीती संजीव सूरी के निर्देश पर प्याऊ खोले गए हैं। इसके अलावा जहां और जरूरत है, वहां जनता के सुझाव पर प्याऊ खोले जाएंगे।

Exit mobile version