एक दम नये अंदाज मे मार्केट मे सबके सामने मटकने आ रही New Royal Enfield updated look Bike नई पीढ़ी की रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 (Royal Enfield Bullet 350) को 1 सितंबर, 2023 को लॉन्च किया जाना है. इसकी पुष्टि हो गई है. फिलहाल, आश्चर्यजनक रूप से बुलेट 500, बुलेट इलेक्ट्रा और बुलेट सिक्सटी 5 का टीजर सामने आया है, जो इन मॉडलों के लॉन्च की ओर इशारा करता है. हालांकि, इनके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है. लेकिन, आगामी 2023 रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 की काफी जानकारी सामने आ चुकी है.
Also Read :-
कहर की तरह तूफान लेकर मार्केट मे झंडे गाड़ने आ रही है New Yamaha Rx 100 की टनाटन फीचर्स वाली बाइक
एक दम नये अंदाज मे मार्केट मे सबके सामने मटकने आ रही New Royal Enfield updated look Bike
लीक हुई जानकारी के मुताबिक, बाइक को तीन वेरिएंट्स- मिलिट्री, स्टैंडर्ड और ब्लैक गोल्ड में पेश किया जाएगा. एंट्री-लेवल मिलिट्री ट्रिम में रेड और ब्लैक कलर ऑप्शन होंगे जबकि स्टैंडर्ड वेरिएंट ब्लैक और मरून शेड्स में आएगा. यह बाइक जे-सीरीज़ प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई है.
Also Read :-
मार्केट में भोकाल एंट्री लेने वाली है Mahindra की Thar 5 ,प्रीमयम सिग्मेंट से किया लड़को को घायल
2023 रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 को मीटियर के 350cc सिंगल-सिलेंडर लॉन्ग-स्ट्रोक इंजन के साथ लाया जाएगा, जो 6,100rpm पर 20.2bhp और 4,000rpm पर 27Nm जनरेट करता है. इसमें नया 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया जाएगा.
एक दम नये अंदाज मे मार्केट मे सबके सामने मटकने आ रही New Royal Enfield updated look Bike
अनुमान है कि आगामी रॉयल एनफील्ड बुलेट इलेक्ट्रा समान इंजन और गियरबॉक्स कॉन्फ़िगरेशन साझा करेगी. सस्पेंशन के लिए टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और ट्विन गैस-चार्ज्ड रियर शॉक्स दिए जाएंगे. ब्रेकिंग सिंगल-डिस्क फ्रंट और रियर ब्रेक से होगी, जो डुअल-चैनल एबीएस (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) के साथ होंगे.
Also Read: –
पापा की पारियों के दिलो पर राज करने आ गया Samsung Galaxy S22 का स्मार्टफोन मिलेंगा किलर लुक में HD कैमरा क्वालिटी के साथ
मोटरसाइकिल में चौड़ा 100-सेक्शन का फ्रंट और 120-सेक्शन का रियर टायर मिलेगा. नई बुलेट 350 में 805 मिमी की ऊंचाई वाली सिंगल सीट और नई ग्रैब रेल मिल सकती है. एलसीडी इंफॉर्मेशन पैनल के साथ डिजिटल-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी मिल सकता है.
दिलचस्प बात यह है कि रॉयल एनफील्ड बुलेट 500, जिसे 2020 में बंद कर दिया गया था, संभावित रूप से वापसी के लिए तैयार है. इसके अलावा, आरई बुलेट सिक्सटी 5 को 650सीसी वर्जन के रूप में वापस आया जा सकता है. इसमें इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 वाला इंजन मिल सकता है.