महापौर सूरी के प्रयासो से सिविल लाइन रेलवे रोड का रास्ता हुआ साफ़
कटनी। महापौर प्रीति संजीव सूरी द्वारा नागरिकों को हो रही असुविधा को देखते हुए लगातार गायत्री नगर से सिविल लाइन होते हुए मुड़वारा स्टेशन रोड एवं गायत्री नगर पुलिया से कटनी स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 5 तक सड़क निर्माण को लेकर रेल अधिकारियों से पत्राचार किया जा रहा था। सूरी द्वारा किए जा रहे सतत प्रयासों का परिणाम आज उस समय रंग लाया जब सड़क निर्माण पर चर्चा करने रेलवे के एईएन जेपी पाठक और सब इंजीनियर शैलेश गुप्ता महापौर से मिलने नगर निगम पहुँचे ।
रेलवे के अधिकार क्षेत्र में जनवरी माह में स्थित सड़कों का निर्माण नगर निगम द्वारा कराए जाने की अनुमति प्रदान करने के लिए जब महापौर ने रेल अधिकारियों से अनुमति प्रदान करने का आग्रह किया था तो जवाब में रेल अधिकारियों ने महापौर के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा था कि अब आप निश्चिंत रहें नगर निगम वैसे भी बहुत से कार्य कर रही है। जल्द से जल्द रेलवे खुद ही सड़क का निर्माण कराएगी। इस दौरान रेलवे के अधिकारियों ने महापौर के सामने दूरभाष पर ठेकेदार से उक्त रोड का निर्माण कराए जाने के लिए चर्चा की। चर्चा में ठेकेदार ने नवंबर माह में रोड का काम शुरू करा देने की बात की।
आपको बता दें कि प्रीति सूरी जनवरी माह में पूर्व निगम अध्यक्ष पार्षद संतोष शुक्ला जी के साथ रेलवे के एरिया मैनेजर से मुलाकात कर गायत्री नगर पुलिया से लेकर कटनी स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 5 एवं गायत्री नगर पुलिया से लेकर सिविल लाइन नालंदा स्कूल होते हुए मुड़वारा स्टेशन रोड तक की खराब सड़क के कारण लोगों को हो रही असुविधा का हवाला देते हुए जनवरी माह में सड़क निर्माण कराए जाने का आग्रह करते हुए रेल अधिकारियों को पत्र लिखा था।
पूर्व में बदहाल उक्त सड़कों की दशा सुधारने के लिए महापौर सूरी ने रेलवे को पत्र लिखा था, जिसके बाद रेलवे ने यहां पर डब्लूबीएम सड़क का कार्य कराया था। अब एक बार फिर सूरी के प्रयासों से उक्त सड़कों में जल्द से जल्द रेलवे के द्वारा डामरीकरण का कार्य कराया जाएगा। रेल अधिकारियों ने कहा कि डामरीकरण का कार्य नवंबर माह में ही शुरू कर दिया जाएगा और जल्द ही कार्यों को पूर्ण कर लिया जाएगा।