अमर शहीद हेमू कालाणी की प्रतिमा का महापौर प्रीति संजीव सूरी ने स्थानीय पार्षद सुमन राजू मखीजा के साथ किया अनावरण
स्वतंत्रता दिवस पर शहीद हेमू कालाणी को दी श्रद्धांजलि महापौर एवं स्थानीय पार्षद के प्रयासों से लगाई गई प्रतिमा
कटनी। देश को आजाद कराने में अपना सर्वस्व निछावर करने वाले शहीद हेमू कालाणी को स्वतंत्रता दिवस की 78 वीं वर्षगांठ के पावन अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए आज महापौर प्रीति संजीव सूरी ने स्थानीय पार्षद सुमन राजू मखीजा के साथ हेमू कालाणी वार्ड में लगाई गई शहीद हेमू कालाणी की प्रतिमा का अनावरण किया। हेमू कलानी वार्ड में शहीद हेमू कालाणी की प्रतिमा महापौर प्रीति संजीव सूरी एवं वार्ड पार्षद सुमन राजू मखीजा के अथक प्रयासों के बाद लगाई जा सकी। शहीद हेमू कालाणी की प्रतिमा का अनावरण कर उनके बलिदानों को याद करते हुए महापौर प्रीति संजीव सूरी ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि शहीद हेमू कालाणी के बलिदानों को समाज सर्वदा याद करता रहेगा। ऐसे वीर सपूतों की वजह से ही हम आज आजाद हवा में सांस ले रहे हैं। 15 अगस्त जैसे महत्वपूर्ण दिवस पर शहीद हेमू कालाणी की प्रतिमा का अनावरण करना मेरे लिए गर्व की बात है।
शहीद हेमू कालाणी की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में नगर निगम के जनप्रतिनिधियों के अलावा स्थानीय लोगों की बड़ी संख्या में मौजूदगी रही।
इस दौरान मुख्य रूप से महापौर प्रीति संजीव सूरी के साथ स्थानीय पार्षद सुमन राजू मखीजा के अलावा एमआईसी मेंबर शिबू साहू, अवकाश जायसवाल, पार्षद शकुंतला सोनी, लव साहू, पूर्व पार्षद रचना गुप्ता, रमेश लाल बजाज, नारियां दस सचदेव, अशोक विद्वानों, विजय सतनी, रमेश लाल मोटवानी, प्रकाश खूबचंदे, किशोर भारती, संतोष कटवानी, सुश्री राजेंद्र कौर लांबा सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों की मौजूदगी रही।