ट्रेन में चोरी करने वाला चोर चढ़ा GRP पुलिस के हत्थे
कटनी। प्लेट फार्म व चलित ट्रेनो, आउटरों मे यात्रियों के साथ हो रही चोरी व लूट की घटनाओ की रोकथाम एव पतासाजी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत जीआरपी थाना प्रभारी अरूणा वाहने एवं जीआरपी थाना रीवा के स्टाफ द्वारा स्टेशन भ्रमण कर रेल्वे स्टेशन में चोरी हुए अपराध की विवेचना की जा रही थी इस दौरान थाना प्रभारी रीवा को देख कर जिला छत्तीसगढ कोरिया रवाना किया गया था।
जहां आरोपी विशाल रजक पिता महेश रजक उम्र 24 वर्ष निवासी रेलवे क्वार्टर कटोरा के पीछे थाना पटना जिला कोरिया का मिला जिसे थाना हाजा के अपराध में पूछताछ की गई। दिनांक 26.01.24 के रेलवे स्टेशन कटनी पर धीरे धीरे चल रही ट्रेन प्रयागराज से मुम्बई जाने वाली साकेत एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा कर रही महिला ममता सिंह पति मनोज कुमार सिंह उम्र 53 वर्ष निवासी मझगवां गोहदपुर दुर्गा वंसल कोटा स्टोर के पीछे थाना नाका जिला अयोध्या लेडीस पर्स चोरीकर चलती ट्रेन से कूदकर भाग जाना बताया,आरोपी के कब्जे से एक काले रंग का पर्स नगदी 10,000 रुपये एक ओप्पो कंपनी का मोबाईल, सोने की झुमकीयां, सोने की 2 अंगुठियां कुल कीमती 1,59,452 रुपये का मशरुका जप्त कर थाना हाजा के अप.क्र. 72/24 धारा 379 भादवि मे उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया।
इस कार्य मे जीआरपी थाना प्रभारी अरूणा वाहने, उप.निरी.आर.एस. ठक्कर, प्र.आर. रघुराज सिंह परमार, निशांत पाठक, नवाब पटवा, अभिषेश सिंह,आकृति मिश्रा की अहम भूमिका रही