दो दिवसीय प्रशिक्षण सह एक्सपोजर विजिट कार्यक्रम का हुआ समापन स्वच्छता क्षेत्र में किए गए कार्यों ,नवाचार एवं अनुभवों को किया गया साझा

कटनी। नगर निगम कटनी द्वारा जबलपुर संभाग की कटनी, नरसिंहपुर एवं जबलपुर जिलों की निकायों हेतु दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला एवं एक्सपोज़र विजिट का आयोजन किया गया।महापौर प्रीति संजीव सूरी ने कहा कि नगर निगम कटनी द्वारा आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला एवं एक्सपोज़र विजिट का उद्देश्य स्वच्छता के क्षेत्र में कटनी द्वारा किये गए कार्यों और नवाचारों से अवगत कराना और आपसी अनुभव साझा करना था जिससे हम नये आयाम स्थापित कर सके एवं स्वच्छता की क्षेत्र में उच्चतम रैंक प्राप्त कर सके।

 

बस स्टेण्ड स्थित राधिका होटल में आयोजित कार्यक्रम में निगम अध्यक्ष मनीष पाठक,प्रभारी आयुक्त पवन कुमार अहिरवार, एमआईसी सदस्य सुभाष साहू,बीना बैनर्जी,शशिकांत तिवारी,पार्षद शकुंतला सोनी,सीमा श्रीवास्तव,संभागीय PIU अभिनव गर्ग,राजस्व अधिकारी जागेश्वर पाठक ,स्वच्छ भारत मिशन के नोडल आदेश जैन एवं सहयोगी संस्था ओम साईं विज़न के सीनियर प्रोजेक्ट मैनेजर ज़ीशान खान,प्रोजेक्ट मैनेजर जीतेन्द्र जाटव उपस्थित रहे।

इस कार्यक्रम के माध्यम से, नगर निगम कटनी ने स्वच्छता के क्षेत्र में अपने अनुभव और नवाचारों को साझा करने के लिए एक मंच प्रदान किया, जिससे अन्य निकायों को अपने क्षेत्रों में स्वच्छता में सुधार करने में मदद मिल सकती है। यह कार्यक्रम स्वच्छता और ठोस कचरा प्रबंधन में नवाचारों और अच्छी प्रथाओं को साझा करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।

Exit mobile version