HOMEKATNIMADHYAPRADESH

ट्रेनों में पत्थर मारकर मोबाईल लूट करने वाले शातिर बदमाश जीआरपी कटनी पुलिस की गिरफ्त में

कटनी। कार्य का विवरण रेल ईकाई जबलपुर के क्षेत्रातर्गत प्लेटफार्म व चलित ट्रेनो, आउटरों में यात्रियों के साथ हो रही चोरी व लूट की घटनाओं की रोकथाम एवं पतारसी हेतु सुत्री शिमाला प्रसाद पुलिस अधीक्षक रेल जबलपुर उप पुलिस अधीक्षक श्री लोकेश मार्को उप पुलिस अधीक्षक रेल जबलपुर के व्दारा दिये गये निर्देशों के पालन में उप पुलिस अधीक्षक रेल कटनी सारिका पाण्डेय के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे।

विशेष अभियान के तहत थाना प्रभारी निरी. अरूणा वाहने जीआरपी थाना कटनी द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत दिनांक 19:05/2024 को उप निरीक्षक अनिल मरावी एवं उपनिरीक्षक अजय सिंह धुर्वे द्वारा स्टेशन चेकिंग के दौरान मुखबिर सूचना प्राप हुई की खिरहनी फाटक ब्रिज के पास शिवा निषाद साथी अभिषेक उर्फ बागो निषाद के साथ ट्रेनों में चोरी लूटपाट करने की फिराक में खड़े हैं मुखबिर सूचना पर हमराह स्टाफ के मौके पर पहुच कर घेराबंदी कर दोनों संदेहियों को पकड़ा कर पुलिस अभिरक्षा में लेकर सघन पूछताछ की गई जिन्होंने जीआरपी थाना कटनी के दो मामले घटित करना बताया।

जिसमें अप.363/2024 धारा 382 भादवि का दिनांक 05/05/2024 को ट्रेन सेवान्वान एक्सप्रेस में रात्री में कटनी के आउटर में जब ट्रेन परि धीर चल रही थी उसी समय हम तीनी साधी शिवा निषाद अभिषेक उर्फ बागो एवं तरुण जाटव द्वारा उस ट्रेन के गेट में यात्री खड़ा होकर मोबाइल चला रहा था कि उसे अभिषेक उर्फ बागो निषाद द्वारा पत्थर मारा और यात्री का मोबाइल गिर गया तब अभिषेक मोबाइल उठाकर अपने साथीयों के साथ भाग गया। अभिषेक लूटे गये सैमसंग कंपनी मोबाइल सौरभ पटेल निवासी रीवा (हाल नटराज होटल में काम करना) को 1800 रुपये में बेच दिया था जिसे सौरभ पटेल ने अपने साथी नागेंद्र पटेल निवासी रीवा को 3000 रुपये में बेच दिया था। मामले का मोबाइल नागेन्द्र पटेल के कब्जे से एक मोबाइल सैमसंग कंपनी का कीमती 14000 का जाम किया गया। अपराध क्रमांक 384/24 धारा 392 भादवि के मामले में पटना दिनाक 15/05/2024 को ट्रेन 12186 रेवाल एक्सप्रेस के रेलवे स्टेशन कटनी मुडबारा के आउटर पर जैसे ट्रेन धीमी हुई ट्रेन में तरूण जाटव ट्रेन के गेट में चडकर खीडकी से हाथ डालकर खिडकी के किनारे बैठे एक यात्री से रियलमी कंपनी का मोबाइल छीन कर मोबाइल अभिषेक उर्फ बागों को पकड़ा दिया बागो ने मोबाइल शिवा को दे दिया जिसमे से सिम निकाल कर शिवा द्वारा फेक दिया गया मोबाइल को शिवा अपने पास रख लिया। शिवा निषाद के पास एक मोबाइल रियलमी कंपनी का कीमती 9000/- रूपय का जप्त किया गया है। दोनो मामले में आरोपी तरुण जाटव पिता विनोद जाटव निवासी राजीव गाँधी वार्ड साथ नारायण मंदिर के पास खिरहनी फाटक कटनी फरार है जिसकी तलाश जारी है। उपरोक्त सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय कटनी पेश किया गया।

मामले में आरोपीयों के पास के कुल 2.3000/- रूपये का मशरुका जत किया गया।

मामले के आरोपीगण

1. तरूण जाटव पिता विनोद जाटव निवासी राजीव गाँधी वार्ड सत्य नारायण मंदिर के पास खिरहनी फाटक कटनी 2. अभिषेक उर्फ बागो निषाद पिता सत्यनारायण निषाद उम्र 22 माल निवासी विरहनी फाटक कटनी

3. शिवा निषाद पिता सुनील निषाद उम्र 19 साल निवासी खिरहनी फाटक कटनी

4. सौरभ पटेल पिता रविशंकर पटेल थाना जिला रोया हाल नटएबहोटल कटनी 5. नागेन्द्र पटेल पिता राम निवास पटेल उम्र 22 साल निवासी ग्राम बदवार थाना गुढ जिला रीवा

टीम निरीक्षक अरुणा वाहने, उनि अनिल मरावी, उनि अजय सिंह, प्र आर 207 मनोज मिश्रा, प्र.आर. 429 राघवेन्द्र शर्मा, आर. 544 सरफराज आर. 88 प्रवीण तिवारी, आर. 562 धर्मेन्द्र राजभर, आर. 518 अनुज कुमार, आर. 90 नारायण मिश्रा, आर 565 मुकेश पान्डेय, आर. 412 घनश्याम दीक्षित, आर 574 नबाब, आर. 319 शोएब अब्बासी, प्र. आर. रवि मांझी, आर. सागर उपाध्याय (सायबर सेल जबलपुर) की अहम भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button