कटनी।–कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने जिले के अस्पतालों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ सुरक्षा प्रबंधों को और अधिक सुदृढ़ करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा है कि अस्पताल परिसर मे सी.सी.टी.वी कैमरे लगवायें और नियमित सुरक्षा आडिट किया जाये। सी.सी.टी.वी कैमरों से न केवल अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था बेहतर होगी, बल्कि कभी भी आपातकालीन स्थिति मे त्वरित कार्यवाही में भी मदद मिलेगी। कलेक्टर ने यह निर्देश शुक्रवार को जिला रेडक्रास समिति और शासकीय व निजी चिकित्सालयों के सुरक्षा प्रबंधों के संबंध मे आयोजित बैठक मे दिए।
कलेक्टर श्री यादव ने कहा कि सुरक्षा गार्डाे को प्रशिक्षण दिलाया जाये ताकि वे आपातकालीन परिस्थितियों में सही ढंग से कार्य कर सकें। साथ ही अस्पतालों मे आने वाले अटेंडरों को पहचान पत्र जारी किया जाये ताकि अनाधिकृत लोगों की आवाजाही पर रोक लग सके।
हर माह होगी बैठक
कलेक्टर श्री यादव की अध्यक्षता में आठ सदस्यीय स्वास्थ्य संस्थान समिति व संस्थागत सुरक्षा समिति की बैठक प्रतिमाह आयोजित होगी। इस समिति के प्रमुख दायित्वों में समस्त सुरक्षा नीति व प्रक्रिया का निर्धारण व क्रियान्वयन परिसर में सभी प्रकार के जोखिमों का आकलन व समाधान, सी.सी. टी.व्ही., सुरक्षाकर्मी व प्रवेश नियंत्रण प्रणाली की उपलब्धता व कार्यशीलता के आधार पर आंकलन समस्त संबंधित विभागों समन्वय, महिलाकर्मी की सुरक्षा तथा कर्मचारियों का प्रशिक्षण, मॉकड्रिल व जागरूकता अभियान समिति के कार्यक्षेत्र में शामिल रहेंगे।
संस्थागत रोकथाम समिति
संस्थागत रोकथाम समिति में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सिविल सर्जन सहित कुल नौ सदस्य शामिल होंगे। इसके दायित्वों में कानूनी प्रवधानों का प्रदर्शन घटनाओं को रोकने या हो जाने पर शीघ्र हस्तक्षेप जाँच प्रणाली का विकास, स्टाफ प्रशिक्षण, पीड़ित को आवश्यक सहायता, जनता के प्रवेश पर नियंत्रण व घटनाओं का आकलन, अभिलेखीकरण व संसूचना शामिल रहेंगे।
कलेक्टर श्री यादव ने निजी चिकित्सालयों को भी अपने यहाँ इस तरह की समिति बनाने निर्देशित किया। साथ ही समस्त प्रावधानों की पूर्ति करने की बात कही। एक माह बाद उनके निर्देशन पर संयुक्त प्रशासन बल द्वारा सुविधाओं का निरीक्षण भी किया जावेगा।
कलेक्टर श्री यादव नें सभी अनुबंधित स्टाफ का पुलिस वेरिफिकेशन, प्रवेश व निकास द्वार पर नाम दर्ज करने सहित सभी स्थानों पर प्रकाश व बैरियर विद्युत, अग्नि व बेसमेंट की सुरक्षा करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री यादव ने कहा अस्पताल में किसी भी व्यक्ति का नशे की हालत मे पाया जाना अपराध की श्रेणी में माना जाये। अपने चिकित्सालय परिसर में सही तिथि एवं समय प्रदर्शित करने वाले नाईट विजन कैमरे लगवानें तथा अबाधित विद्युत प्रवाह की व्यवस्था करानें के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री यादव ने निर्देशित किया कि किसी भी आपातकालीन स्थिति में चिकित्सालय प्रमुख संबंधित थाने से संपर्क कर तत्काल कार्यबल को सूचित करेंगे।
बैठक में डॉ० राजेन्द्र गुप्ता, डॉ. व्ही. के. गुप्ता, डॉ. अशोक चौदहा, डॉ. हरीश बजाज, डॉ. उमा निगम, डॉ. नीरेश जैन ने उपयोगी सुझाव दिये। बैठक के दौरान जिला चिकित्सालय कटनी में सायं 06 बजे के बाद पीछे के मैनगेट को बंद करने और आसपास की अनाधिकृत दुकानों को बंद कराने क संबंध में चर्चा की गई।
जन औषधि केन्द्र
इसके बाद रेड क्रॉस सोसायटी की बैठक समस्त पदाधिकारियों से परिचय उपरांत कलेक्टर श्री यादव को कार्यकलापों व वित्तीय स्थिति की जानकारी प्रदान की गई। रेड क्रॉस सोसायटी के सचिव डॉ यशवंत वर्ता ने बताया कि राज्यपाल के निर्देशानुसार जन औषधि केन्द्र खोले जाने हेतु संस्था को लगभग 120 वर्ग फीट का कैंटीन स्थल इस प्रयोजन हेतु उपलब्ध कराया गया है। अगले चरण में इसके आधार पर जन औषधि पोर्टल पर पंजीयन व औषधि लाइसेंस कि प्रक्रिया 5 सितम्बर 2024 तक पूरी कर औषधियां बुलवाई जाना है, ताकि केन्द्र 15 सितम्बर 2024 तक कार्यशील हो सके। आगामी 17 सितम्बर 2024 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्म दिवस के अवसर पर जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति पर इसका विधिवत उद्घाटन किया जावेगा। इस केंटीन के माध्यम से शासन कि निःशुल्क योजना के साथ ही अनेक अन्य रोगो का न्यूनतम दरों पर उपचार जनसाधारण को उपलब्ध हो सकेगा।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ संतोष डेहरिया, नगर निगम उपाायुक्त पवन अहिरवार, कार्यपालन यंत्री, पी. डब्ल्यू.डी. शारदा सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ० आर. के. अठया, सिविल सर्जन डॉ० यशवंत वर्मा, अध्यक्ष आई.एम.ए. कटनी डॉ० हरीश बजाज, सहित राजेश गुप्ता, सुशील शर्मा चेयर मैन, शशांक श्रीवास्तव प्रदेश कोषाध्यक्ष भारतीय रेडक्रास व स्वास्थ्य केन्द्रों के खण्ड चिकित्सा अधिकारी व इंडियन मेडीकल व नर्सिंग होम एसोसिएशन के सदस्य उपस्थित रहे।