Automobile

New Honda Activa मे हुए ये बड़े बड़े चेंज इतना खसमखास अपडेटिंग देख के आप भी हो जाएंगे हक्के बक्के

New Honda Activa मे हुए ये बड़े बड़े चेंज इतना खसमखास अपडेटिंग देख के आप भी हो जाएंगे हक्के बक्के

New Honda Activa मे हुए ये बड़े बड़े चेंज इतना खसमखास अपडेटिंग देख के आप भी हो जाएंगे हक्के बक्के दोपहिया वाहनों की बिक्री के मामले में सबसे ज्यादा डिमांड मोटरसाइकिल्स की रहती है. हालांकि कुछ स्कूटर्स भी हैं, जो लगातार बाइक्स को टक्कर दे रहे हैं. इस सेगमेंट में एक ऐसा स्कूटर है, जिसके आगे बजाज पल्सर और होंडा यूनिकॉर्न जैसी पॉपुलर बाइक्स भी हार मान लेती हैं. इस स्कूटर को 30 दिनों में ही 1.30 लाख लोगों ने खरीद डाला है. इस स्कूटर का नाम Honda Activa है.New Honda Activa मे हुए ये बड़े बड़े चेंज इतना खसमखास अपडेटिंग देख के आप भी हो जाएंगे हक्के




मार्केट में आयी Tata की Tiago Electric कार, जिसका लुक मिल रहा है पॉपुलर लक्सरी कार mercede से एक दम कम कीमत में मिल रही है mercede जैसी कार 

New Honda Activa मे हुए ये बड़े बड़े चेंज इतना खसमखास अपडेटिंग देख के आप भी हो जाएंगे हक्के

होंडा एक्टिवा (Honda Activa) एक बार फिर देश का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर रहा है. इसने बाकी सभी कंपनियों को एक बड़े अंतर से हराया है. अप्रैल महीने में इस स्कूटर की 1,63,357 यूनिट बिकी है. अप्रैल 2022 के मुकाबले होंडा एक्टिवा ने 50 फ़ीसदी से ज्यादा की सालाना ग्रोथ दर्ज की है. आपको बता दें कि हाल ही में कंपनी ने एक्टिवा के नाम से 6G नेम प्लेट हटाने का फैसला लिया है. अब इसे सिर्फ होंडा एक्टिवा के नाम से जाना जाएगा. New Honda Activa मे हुए ये बड़े बड़े चेंज इतना खसमखास अपडेटिंग देख के आप भी हो जाएंगे हक्के

मार्केट में आयी न्यू लुक वाली Maruti की Fronx SUV कार, बड़े बड़े फीचर्स के साथ लाई बहुत छोटी कीमत 

New Honda Activa मे हुए ये बड़े बड़े चेंज इतना खसमखास अपडेटिंग देख के आप भी हो जाएंगे हक्के

लिस्ट में दूसरे पायदान पर टीवीएस जूपिटर स्कूटर रहा है जिसकी मात्र 59,583 यूनिट ही बिक पाईं. अप्रैल 2022 के मुकाबले टीवीएस जूपिटर की बिक्री में 2 फ़ीसदी की गिरावट भी देखी गई है.
इसी तरह तीसरे पायदान पर सुजुकी एक्सेस रहा है जिसकी 52,231 यूनिट बिकी है. लिस्ट में चौथे पायदान पर TVS Ntorq और पांचवें पर Hero Xoom स्कूटर रहे हैं. बीते महीने इनकी क्रमश: 26,730 यूनिट्स और 11,938 यूनिट्स ही बिक पाई हैं.
हाल ही में हमने आपको देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक्स की लिस्ट दिखाई थी. आज हम स्कूटर की बात करने वाले हैं. बाइक्स की तरह भारतीय बाजार में स्कूटर को लेकर भी हीरो, सुजुकी, होंडा और टीवीएस जैसी दिग्गज कंपनियों के बीच मुकाबला रहता है. भले ही देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक हीरो मोटोकॉर्प ही रहती हो, लेकिन स्कूटर के मामले में होंडा का कोई मुकाबला नहीं. होंडा ने एक बार फिर बाकी सभी कंपनियों को पछाड़ते हुए बेस्ट सेलिंग स्कूटर का खिताब अपने नाम किया है. यहां हम आपके लिए अप्रैल 2023 में देश के सबसे ज्यादा बिकने वाले 5 स्कूटर की लिस्ट लेकर आए हैं.
New Honda Activa मे हुए ये बड़े बड़े चेंज इतना खसमखास अपडेटिंग देख के आप भी हो जाएंगे हक्के
होंडा एक्टिवा (Honda Activa) एक बार फिर देश का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर रहा है. इसने बाकी सभी कंपनियों को एक बड़े अंतर से हराया है. अप्रैल महीने में इस स्कूटर की 1,63,357 यूनिट बिकी है. अप्रैल 2022 के मुकाबले होंडा एक्टिवा ने 50 फ़ीसदी से ज्यादा की सालाना ग्रोथ दर्ज की है. आपको बता दें कि हाल ही में कंपनी ने एक्टिवा के नाम से 6G नेम प्लेट हटाने का फैसला लिया है. अब इसे सिर्फ होंडा एक्टिवा के नाम से जाना जाएगा.

Related Articles

Back to top button