Thick Fogb मध्य प्रदेश के 6 जिलों के लिए घना कोहरा की चेतावनी जारी की गई है लिहाजा इन ज़िलों में अगर आप रहते हैं अथवा जा रहे हैं तो सावधान रहें।
भारत मौसम विज्ञान विभाग की मौसम केंद्र भोपाल के अनुसार भिंड, मुरैना, श्योपुर, छतरपुर, टीकमगढ़ एवं निवाड़ी जिला में 8 दिसंबर 2021 की सुबह घना कोहरा Thick Fog पड़ सकता है। इनके आसपास के जिलों में भी कोहरा बना रहेगा। घने कोहरे की स्थिति में यातायात प्रभावित हो सकता है। अतः नागरिकों से अपील की गई है कि रात्रि से लेकर दूसरे दिन सूर्योदय तक यथासंभव यात्राएं स्थगित कर दें।
मध्य प्रदेश मौसम का पूर्वानुमान
एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ जिसे मोटे तौर पर लॉन्ग के साथ एक ट्रफ के रूप में देखा जा रहा है। 62°E अक्षांश के उत्तर में. निचले और मध्य क्षोभमंडल स्तरों में 27°N. इसके प्रभाव में, जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद में 07-09 और हिमाचल प्रदेश में 08 और 09 दिसंबर को हल्की बारिश/बर्फबारी होने की संभावना है। इसके कारण अगले चार-पांच दिनों में मध्य प्रदेश के तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है