Third wave of Corona । कोरोना की तीसरी लहर भारत मे दम तोड़ रही है। दरअसल भारत में कोरोना की तीसरी लहर के कम होने के संकेत मिलने लगे हैं। बीते 24 घंटे में 2.86 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं, लेकिन रिकवरी इससे भी ज्यादा होने से एक्टिव मरीजों की संख्या में भी कमी आई है। देश में पिछले 24 घंटे में तीन लाख से ज्यादा लोग कोरोना महामारी को मात दे चुके हैं। अब देश में एक्टिव केस 22 लाख के करीब हैं।
पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 4,969 नए मामले सामने आए हैं और 34 मरीजों की मौत हो चुकी है। इसके साथ ही राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 20,445 हो गई।
महाराष्ट्र में 79 और मरीजों की मौत
महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 35,756 नए मामले सामने आए और इस महामारी से 79 मरीजों की मौत हो गई। पुणे में पॉजिटिविटी रेट सबसे ज्यादा है। बीते 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के ओमिक्रोन वेरिएंट का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। महाराष्ट्र में अभी तक 1,42,316 मरीजों की कोविड से मौत हो चुकी है।