तीन रंग का नहीं वस्त्र, ये ध्वज देश की शान है, ये हर भारतीयों के दिलों का स्वाभिमान है- मनीष पाठक
श्री पाठक ने जल शोधन संयंत्र में किया ध्वजारोहण शहर वासियों को दी शुभकामनाएं
कटनी। स्वतंत्रता दिवस की 78 वीं वर्षगांठ पर नगर पालिक निगम कटनी के जल शोधन संयंत्र अमकुही में निगम अध्यक्ष मनीष पाठक ने ध्वजारोहण किया। श्री पाठक ने अपने उद्बोधन में कहा कि सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा’.. आज ही के दिन 15 अगस्त 1947 को अपना देश भारत आजाद हुआ था। इस दिन के लिए नजाने कितने लोगों ने अपनी जान गंवाई, कितने वीर शहीद हुए और तब जाकर मिली हमें ये आजादी,तो इस दिन को हर देशवासी को बड़े ही उत्साह से मनाना चाहिए।
देश में हर तरफ स्वतंत्रता दिवस उत्सव की धूम है,सरकार के हर घर तिरंगा अभियान ने सबसे बड़े राष्ट्रीय पर्व की शोभा और रौनक को और भी बढ़ा दिया है इस खास मौके पर श्री पाठक ने शहर के नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि शहर के सौंदर्यीकरण में परिवर्तन करें, लोग अपने-अपने घरों में तिरंगा जरूर फहराएं। अंत में श्री पाठक ने स्वतंत्रता दिवस की सभी शहर वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई प्रेषित की ।