Threats to kill महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को आत्मघाती विस्फोट से उड़ाने की धमकी दी गई है। इसके बाद मुंबई पुलिस ने मुख्यमंत्री की सुरक्षा बढ़ा दी है। वहीं राज्य के उपमुख्यमंत्री (Deputy CM) और गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने सीएम की सुरक्षा बढ़ाने के साथ ही डीजीपी (DGP) और खुफिया विभाग को इन धमकियों के स्रोत का पता लगाने के लिए उच्च स्तरीय कमेटी गठित करने का भी आदेश दिया है। आपको बता दें कि एक महीने पहले ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री शिंदे को जान से मारने की धमकी से भरा एक पत्र मिला था।
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की आत्मघाती विस्फोट के जरिए हत्या करने की साज़िश रची जा रही है। महीने भर पहले भी सीएम एकनाथ शिंदे को जान से मारने की धमकी भरा पत्र मंत्रालय के उनके दफ्तर में आया था। इसके अलावा उनके कार्यालय में फोन पर भी इस तरह की धमकी दी गई है। मुख्यमंत्री बनने के बाद अब तक एकनाथ शिंदे को तीन बार जान से मारने की धमकी दी गई है। एक बार नक्सलियों ने भी उन्हें मारने की साजिश रची गई थी, जब वे आषाढ़ी एकादशी के वक्त पंढरपुर के दौरे पर थे।मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने राज्य की पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन तेज करने को कहा है। इसके अलावा पीएफआई के खिलाफ भी राज्य में कार्रवाइयां तेज हैं।