कटनी। विजयराघवगढ़ के टीकर निवासी ठेकेदार सुशील मिश्रा की कार के पास इंजन आयल गिराकर कार से नगदी व दस्तावेज से भरा बैग पार करने के मामले की जांच करते हुए कोतवाली पुलिस ने अंतर राज्यीय चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
तीनों युवक चार पहिया वाहनों की रैकी करते हुए उन्हें रोककर और वाहन से इंजन ऑयल गिरने का झांसा देकर अपनी बातों में उलझाकर कार में रखे बैग/सामान को पार कर देते थे।
तीनों आरोपियों ने सुशील मिश्रा के अलावा, अशोक कालोनी क्षेत्र निवासी मनोज कुमार गर्ग के साथ भी इसी तरह से वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने दोनों घटनाओं की एकरूपता को देखते हुए घटनास्थल के पास लगे सीसीटीव्ही कैमरों के फुटेज प्राप्त कर संदेहियों को चिन्हित किया और उनकी पता तलाश हेतु मुखबिर लगाए।
इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि मुड़वारा स्टेशन के पास कुछ लोग संदिग्ध रूप से आने-जाने वाले वाहनों को रोकने का प्रयास कर रहे हैं। सूचना पर तत्त्काल थाना से स्टाफ को रवाना कर संदिग्ध व्यक्तियों को घेराबंदी करके पकड़ा और पूछताछ की गई जो सभी बलसाड़ गुजरात का होना बताए।
पकड़े गए संदिग्धों का हुलिया कद काठी हुबहू कारों से आयल गिरने का झांसा देकर सामान चोरी करने वाले आरोपियों के जैसा होने पर उन्हें थाना लाकर पूंछताछ की गई जो थाना क्षेत्र में घटित दोनों चोरी की घटनाओं को मिलकर अंजाम देना स्वीकार किए। पकड़े गए सभी आरोपी बलसाड़ गुजरात राज्य के है जो अलग.अलग शहरों में घूम.घूम कर रैकी कर चोरी की घटनाओं को बड़े ही शातिर तरीके से अंजाम देते है और फिर शहर छोड़कर भाग जाते है।
बाहरी होने के कारण सीसीटीव्ही फुटेज से भी इनकी पहचान कर पाना संभव नहीं हो पाता है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में अमन पिता रमन जादव उम्र 19 वर्ष निवासी उमरगांव गांधी बाड़ी आजाद नगर जिला बलसाड़ गुजरात, राहुल पिता विश्वनाथ जादव उम्र 20 वर्ष निवासी उमरगांव गांधी बाड़ी आजाद नगर जिला बलसाड़ गुजरात व शंकर पिता हनुमंता गायकवाड़ उम्र 30 वर्ष निवासी उमरगांव गांधी बाड़ी आजाद नगर जिला बलसाड़ गुजरात शामिल हैं।
आरोपियों के पास से 20500 रूपए नगद, 01 कैमरा कीमती 40000 रूपए, एटीम कार्ड, चैक बुक एवं दो बैग बरामद किया गया है। पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डाक्टर संतोष डेहरिया के दिशा निर्देश व नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में आरोपियों को गिरफ्तार करने में कोतवाली प्रभारी आशीष कुमार शर्मा, सउनि दिनेश सिंह बघेल, विजय गिरी, प्रआर अखण्ड प्रताप, अरुण पाण्डेय, नीरज तिवारी, अनिल सेंगर, वीरेन्द्र सिंह, पुष्पराज सिंह, आरक्षक अजय प्रताप, राहुल तिवारी, रोहित सिंह, बुधराज सिंह, मंसूर हुसैन, मोहन मण्डलोई, दिनेश सेन, मयंक सिंह एवं सीसीटीव्ही कंट्रोल रूम से आरक्षक देवराज सिंह एवं मृदुल की भूमिका रही।