कटनी। ग्रीष्मकालीन डीएलजी चैंम्पियन लीग कटनी क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य आयोजन आज 4 जून को रात 7 बजे से शुभारंभ किया गया।क्रिकेट लीग कार्यक्रम के श्री मौसूफ बिट्टू, श्री मोती बजाज ने टीम आनर एवं डीएलजी माल के डायरेक्टर मुख्य अतिथि श्री दर्शन लाल गेई उद्योग पति समाजसेवी श्री मनीष गेई श्री अजय गेई को पगडी पहनाकर आत्मीय स्वागत किया।टीम आनर एवं अतिथि गण को सुजज्जित खुली कार से माल गेट से मैच बाक्स तक जोरदार ढोल नगाडा व पुष्पवर्षा के साथ लाया गया।
पहला शुभारंभ मैच ओजस्वी टाईगर एवं पेरामाऊंट पैंथर टीम के बीच खेला गया। पेरामाऊंट पैंथर टीम ने टास जीतकर पहले फील्डिंग का निर्णय लिया।दर्शक दीर्घा खेलपप्रेमियों की भीड से खचाखच भरा रहा।मौसूफ अहमद बिट्टू एवं अजय गेई ने दोनों टीमों के खिलाडिय़ों से हाथ मिलाकर परिचय किया तथा शुभकामनाएं दी।
डीएलजी चैंम्पियन लीग कटनी क्रिकेट टूर्नामेंट में 12 टीम खेलने के लिये चयनित हुई है 4 मई से 9 मई तक शहर में एक रोमांचक मैच लीग का आयोजन किया जा रहा है मैच में 10 खिलाड़ी भाग ले रहे है तथा 8 ओव्हर का मैच होगा, रोजाना 3 मैच खेले जायेगे।पुरूष वर्ग एवं महिला वर्ग की टीम का मैच खेला जायेगा।विजेता टीम को 50,000/- रूपये और उपविजेता टीम को 25,000/- रूपये के नगद पुरस्कार से नवाजा जायेगा।दर्शकों को प्रवेश पास के साथ मैच का लुत्फ उठाने प्रवेश दिया जायेगा।
इस मौके पर प्रतिष्ठित समाजसेवी भगवान दास माहेश्वरी पप्पू बाजपेयी कटनी कला वाणिज्य महाविद्यालय के डायरेक्टर जय चड्डा उद्योगपति श्री सुमित अग्रवाल, श्री प्रसुन बजाज, श्री राहुल बजाज,श्री संजय गिरी,श्री प्रहलाद गट्टानी,हरीश राजपाल, ऋषभ मित्तल,राघव माहेश्वरी,सौरभ टहलरमानी,देवाशीष चड्ढा अनिल लालवानी सहित टीम बडी संख्या में दर्शकों की उपस्थिति रही।
ओजस्वी टाईगर आनपेसिव इंडियन चड्डा सुपर किंग की शानदार जीत
डीएलजी चैंम्पियन लीग कटनी क्रिकेट टूर्नामेंट में रात्रिकालीन खेल में ओजस्वी टाईगर पेरामाऊंट पैंथर टीम के बीच शुभारंभ मैच खेला गया जिसमें पैरामाऊंट पैंथर टीम ने टास जीतकर पहले फील्डिंग की शर्त रखी। ओजस्वी टाईगर टीम ने पहले बैटिंग करते हुये 6विकेट खोकर 129का तगडा स्कोर खडा किया लेकिन पैरामाउंट पैथर टीम के खिलाड़ी 8ओवर में 3विकेट गवाकर मात्र 70रन पर सिमट गये और ओजस्वी टाईगर टीम की 89रनों से शानदार जीत हुई टीम आनर सुमित अग्रवाल ने टीम के सभी खिलाडियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर बधाई दी।
दूसरा मैच चड्डा सुपर किंग और यंग एसेज टीम के बीच खेला गया जिसमें चड्ढा सुपरकिंग ने 2 विकेट गिरने पर 125रन की चुनौती दी।यंग एसेज टीम के खिलाड़ियों का स्कोर देखकर मनोबल टूटा और वे 1विकेट खोकर 8ओवर में मात्र 79रन ही बनाकर 46रनों से हार गये।
शुभारंभ मैच का अंतिम मैच आनपेसिव इंडियन और लायरेज सुपरकिंग के बीच खेला गया जिसमें आनपेसिव इंडियन टीम ने 2विकेट पर 78रन बटोरे और 8ओवर खेले बदले में लायरेज सुपरकिंग टीम ने 5विकेट गंवाकर 33रन ही जुटा पाये और 45रनों से मैच को आनपेसिव की झोली में दे दिया।डीएलजी चैंम्पियन लीग कटनी क्रिकेट टूर्नामेंट के रोमांचक मैच में बडी संख्या में खेलप्रेमी रात 1बजे तक खेल का लुत्फ उठाते रहे।