खरीफ के मौसम में तगड़ा मुनाफा पाने के लिए करे मूंगफली की खेती, जानिए, उन्नत किस्म और खेती का तरीका
नमस्कार दोस्तों आप सभी को जानती है की बरसात का समय नजदीक आ गया है और ऐसे समय पर अब कई जगहों पर बारिश ने अपना रुझान भी दिखा दिया है। सभी किसान अब अपने खेतों में फैसले लगाने के लिए तैयार हो चुके हैं इसलिए हम सभी किसानों के लिए बरसात में कम लागत में ज्यादा मुनाफा देने वाली फसल की जानकारी लेकर आ गए हैं। दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको मूंगफली की खेती के बारे में बताएंगे जिसके जरिए आप बरसात में अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
यह भी पढ़िए :- जामुन खाने से क्या होंगे शरीर मे फायदे और नुकसान पुरी सटीक जानकारी यहा देखे
दोस्तों अगर आप भी मूंगफली की खेती करते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले तो उचित जलवायु का पता होना चाहिए और इसके लिए आप 30 डिग्री सेल्सियस तापमान वाले जगह का इस्तेमाल कर सकते हैं और आपको बता दे कि इसकी खेती के लिए आपको पहले दो-तीन बार खेत की अच्छे से जुताई करके 2.5 कुंतल प्रति हेक्टेयर की दर से जिप्सम खाद का प्रयोग करना चाहिए। साथी खेत में नमी बनी रहे इसके लिए आप जुताई के बाद पाटा लगा सकते हैं।
खरीफ के मौसम में तगड़ा मुनाफा पाने के लिए करे मूंगफली की खेती, जानिए, उन्नत किस्म और खेती का तरीका
दोस्तों आप मूंगफली की खेती के अंदर इन खास आर.जी. 425, 120-130, एमए10 125-130, एम-548 120-126, टीजी 37ए 120-130, जी 201 110-120 किस्मो का प्रयोग कर सकते हैं और दोस्तों वहीं पर आपको मूंगफली की बुवाई जो उनके दूसरे सप्ताह में करनी चाहिए और ध्यान रहे की 15 जून से 15 जुलाई के बीच इसकी बड़ी हो जानी चाहिए और 3 ग्राम थायराइड या 2 ग्राम में को जब दवा प्रति किलोग्राम बीच के हिसाब से आपको बोने के समय लेनी चाहिए। इससे दवाइयां के इस्तेमाल से आपके बीच में रोग नहीं लगते हैं और एक बेहतर पैदावार के साथ इनका अंकुरण भी अच्छा होता है।
यह भी पढ़िए :- New Toyota Rumion :26Km माइलेज के साथ पावरफुल फीचर्स,जाने कीमत
दोस्तों बुवाई के बाद आपको मूंगफली की खेती में खरपतवार नियंत्रण को ध्यान रखना है और लगभग 3 से 6 सप्ताह के बीच घास को निराई करके हटा देना है। साथी इसकी सिंचाई का भी ध्यान रखना है और अगर इसकी पत्तियों में रोग लग जाते हैं तो आपको कार्बन डाइऑक्साइड की 200 ग्राम मात्रा प्रति 100 लीटर पानी में मिलाकर 15 दिनों के अंतराल में छिड़काव करना चाहिए। इसके बाद मूंगफली की फसल आपको कुछ महीनो बाद उत्पादन के लिए रेडी हो जाएगी।