Tokyo Paralympics: गौतमबुद्ध नगर के DM सुहास ने रजत पदक जीतकर रचा इतिहास, पीएम मोदी और सीएम योगी ने दी बधाई

Tokyo Paralympics: गौतमबुद्ध नगर के DM सुहास ने रजत पदक जीतकर रचा इतिहास, पीएम मोदी और सीएम योगी ने दी बधाई

गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास यतिराज टोक्यो पैरालंपिक्स में पुरुष सिंगल्स बैडमिंटन स्पर्धा एसएल-4 का रजत पदक जीतकर इतिहास रच दिया। हालांकि फाइनल में वह स्वर्ण पदक जीतने से चूक गए और उन्हें सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा। खिताबी मुकाबले में उन्हें फ्रांस के खिलाड़ी लुकास माजुर ने 2-1 से शिकस्त दी। दोनों खिलाड़ियों के बीच फाइनल में जबरदस्त टक्कर देखने को मिली। लेकिन बाद में खिताबी मुकाबला लुकास जीतने में सफल रहे। उन्होंने भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी सुहास को 21-15, 17-21, और 15-21 से हराया। सुहास के रजत पदक जीतने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें बधाई दी है।

फाइनल मुकाबले में सुहास और लुकास के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। पहले गेम में फ्रांसीसी खिलाड़ी ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए शानदार शुरुआत की और 6-3 की बढ़त बना ली। लेकिन सुहास ने बेहतरीन वापसी करते हुए पहला सेट 21-15 से अपने नाम कर लिया। दूसरे गेम में फिर लुकास ने अच्छी शुरुआत की। लेकिन सुहास ने लगातार पांच अंक बटोरकर स्कोर 11-8 कर दिया। लेकिन इस दौरान फ्रांस के लुकास वापसी करने में सफल रहे और उन्होंने दूसरा गेम 21-17 जीतकर मैच 1-1 से बराबर कर दिया। तीसरे गेम में भी दोनों खिलाड़ियों के बीच जमकर जंग देखने को मिली। एक समय सुहास 11-10 से आगे थे। लेकिन लुकास ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए तीसरा गेम 21-15 से अपने नाम किया।
Time for an exciting #ParaBadminton final!!

Suhas will take on #FRA Lucas Mazur in Men’s Singles SL4 Final in some time at #Tokyo2020

Stay tuned and send in your best wishes with #Cheer4India #Praise4Para #Paralympics pic.twitter.com/2zGVAsCAAm

— SAI Media (@Media_SAI) September 5, 2021

पीएम नरेंद्र मोदी ने दी बधाई

अपने बधाई संदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा, सेवा और खेल का अद्भुत संगम, सुहास यतिराज ने अपने अपने असाधारण प्रदर्शन के चलते पूरे देश की कल्पना पर कब्जा कर लिया है, उन्हें बैडमिंटन में रजत पदक जीतने पर बधाई, सुहास को भविष्य के लिए ढेरों शुभकामनाएं।
A fantastic confluence of service and sports! @dmgbnagar Suhas Yathiraj has captured the imagination of our entire nation thanks to his exceptional sporting performance. Congratulations to him on winning the Silver medal in Badminton. Best wishes to him for his future endeavours. pic.twitter.com/bFM9707VhZ

— Narendra Modi (@narendramodi) September 5, 2021
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी बधाई

वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुहास को बधाई देते हुए कहा, आज टोक्यो पैरालंपिक में गौतमबुद्ध नगर सुहास एलवाई ने सुहास एल. वाई. ने बैडमिंटन स्पर्धा में रजत पदक जीतकर भारतवर्ष की खेल प्रतिभा को वैश्विक पटल पर प्रतिष्ठित किया है, समूचे देश को हर्षाने वाली यह अविस्मरणीय उपलब्धि अनेकानेक खिलाड़ियों को प्रेरित करेगी,
आपको अनन्त शुभकामनाएं। जय हिंद!
आज टोक्यो #Paralympics में @dmgbnagar सुहास एल. वाई. ने बैडमिंटन स्पर्धा में रजत पदक जीतकर भारतवर्ष की खेल प्रतिभा को वैश्विक पटल पर प्रतिष्ठित किया है।

समूचे देश को हर्षाने वाली यह अविस्मरणीय उपलब्धि अनेकानेक खिलाड़ियों को प्रेरित करेगी।

आपको अनन्त शुभकामनाएं।

जय हिंद!

— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 5, 2021

पत्नी ऋतु ने कहा मुझे गर्व है

सुहास यतिराज के सिल्वर पदक जीतने पर पत्नी ऋतु सुहास ने भी खुशी जाहिर की उन्होंने कहा, यह बहुत अच्छा खेला गया मैच था, मुझे उन पर गर्व है, यह पिछले छह साल की मेहनत का परिणाम है।
It was a very well played match. I am very proud of him. It is the pinnacle of hard work of the last six years: Ritu Suhas, wife of Suhas L Yathiraj and ADM Ghaziabad

Noida DM Suhas L Yathiraj has bagged a silver medal in Badminton Men’s Singles SL4 at #TokyoParalympics pic.twitter.com/wv6FQYUyXG

— ANI UP (@ANINewsUP) September 5, 2021
टोक्यो पैरालंपिक में भारतीय एथलीटों ने अब तक 18 मेडल जीते हैं जिनमें जिनमें चार स्वर्ण, 8 रजत और 6 कांस्य पदक शामिल है। पदक तालिका में भारत फिलहास 27वें नंबर है।

 

Exit mobile version