HOMEKATNIMADHYAPRADESH

ज़ाकिर हुसैन वार्ड में आवागमन होगा आसान,लगभग 25 लाख की लागत से विभिन्न स्थानों में बनेगी सीसी रोड

महापौर प्रीति संजीव सूरी जनता से किए वादों को पूरा करते हुए लगातार विकास कार्यों की दे रहीं सौगात

कटनी। महापौर प्रीति संजीव सूरी लगातार तत्परता के साथ शहर विकास में कार्य कर जनता से किए वादों को पूरा कर रही है उनके द्वारा लगातार स्थल निरीक्षण कर प्राथमिकता के साथ विकास कार्यों में किसी भी प्रकार से कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही।विकास कार्य की एक और सौगात देते हुए दिनांक 11 अगस्त को महापौर सूरी,निगमाध्यक्ष मनीष पाठक,स्थानीय पार्षद रेखा संजय तिवारी एवं एमआईसी सदस्यों की गरिमामय उपस्थिति में लगभग 25 लाख की लागत से बनने जा रही सीसी रोड का भूमिपूजन वार्ड के वरिष्ठ के.डी चौबे से संपन्न कराया गया।यह सीसी रोड मोहन थापा के घर से गनपत सिंह के घर तक बनायी जायेगी।

स्थानीय जनों द्वारा महापौर सूरी द्वारा विकास कार्य के वादे एवं स्थानीय पार्षद के सफल प्रयासों को सराहते हुए वार्ड वासियों का आवागमन सुलभ बनाने हेतु आभार प्रकट एवं पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया।

भूमिपूजन के दौरान एमआईसी सदस्य सुभाष साहू,शशिकांत तिवारी,पार्षद सीमा श्रीवास्तव,सुमित्रा रावत,गोविंद चावला,उपयंत्री जे.पी सिंह बघेल,ठेकेदार रजनीश तिवारी,कृष्ण प्रसाद चौबे,कमल केवट,शंकरलाल तिवारी,गन्नू तिवारी,संतोष चौबे एवं अन्य स्थानीय जनों की उपस्थिति रही।

Related Articles

Back to top button