Indian Railways: मुंबई (Mumbai) में जान देने के लिए रेलवे ट्रैक पर खड़े एक युवक की जान पुलिस के हवलदार ने अपनी फुर्ती से बचा ली. ट्रेन आने के कुछ सेकंड पहले ही हवलदार ने ट्रैक पर कूदकर युवक को दूसरी ओर धक्का दिया और खुद भी पार हो गए. जिससे युवक की जान जाने से बच गई.
मुंबई में सुसाइड करने के लिए चलती ट्रेन के सामने कूदे युवक को पुलिस के कांस्टेबल ने धक्का देकर मरने से बचाया | #video pic.twitter.com/ClrxdVoE72
— Zee News (@ZeeNews) March 23, 2022
पुलिस के मुताबिक मुंबई (Mumbai) के विट्ठलवाडी रेलवे स्टेशन पर पुलिस के हवलदार ऋषीकेश माने बुधवार को प्लेटफार्म पर ड्यूटी कर रहे थे. उसी दौरान मदुरई एक्सप्रेस ट्रेन ट्रैक पर आ रही थी. तभी प्लेटफार्म पर खड़ा एक युवक सुसाइड के इरादे से अचानक प्लेटफार्म से नीचे ट्रैक पर कूद गया.
हवलदार ने हिम्मत दिखाकर बचा ली जान
उसे बचाने के लिए हवलदार ऋषीकेश माने आगे बढ़े लेकिन तेज स्पीड से आ रही ट्रेन को देखकर कुछ सेकंड के लिए ठिठक गए. इसके बाद वे हिम्मत बटोरकर नीचे ट्रैक पर कूद गए और युवक को पकड़कर पटरी के दूसरी ओर खींच लिया. इतनी देर में मदुरई एक्सप्रेस ट्रेन धड़धड़ाते हुए वहां से गुजर गई.