Train Accident Today। न्यू जपलाई गुड़ी के पास बीकानेर से पटना होकर गुवाहाटी जा रही बीकानेर एक्सप्रेस पटरी से उतरने की खबर है। ट्रेन की 12 बोगियां पटरी से उतरीं 4 से 5 बोगी के बुरी तरह से क्षतिग्रस्त होंने की खबर है। 5 लोगों की मौत की खबर मिली है।
कुछ मीडिया रिपोर्ट में पूरी ट्रेन के पटरी से उतरने की खबर है। इस दुर्घटना में कितने यात्री हताहत हुए इसकी जानकारी ली जा रही है। हादसा मेनागुड़ी स्टेशन के पास हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से फोन पर बात की है।
इस हादसे में कई यात्रियों के घायल होने की खबर है। यात्रियों के अनुसार गाड़ी काफी तेज रफ्तार में चल रही थी जब यह हादसा घटित हुआ। हादसे में स्लीपर बोगियां क्षतिग्रस्त हुई हैं। हादसे के बाद गुवाहाटी पटना रेल मार्ग बाधित हुआ है। पता यह भी चला है कि कुछ डिब्बों में अभी भी यात्री फंसे हैं।
गाड़ियों की बोगियों को देखकर लगता है कि बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ होगा। घटना में करीब 300 लोग के प्रभावित हुए हैं। रेलवे ने हेल्पलाइन NO जारी किया है। जलपाईगुड़ी से रिलीफ़ ट्रेन भेजी गई है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है।
विस्तार
पश्चिम बंगाल के जलपाइगुड़ी में एक ट्रेन हादसा हुआ है. बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन के 6 डिब्बे पटरी से उतर गए. इस हादसे में 5 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. आपको बता दें कि इस ट्रेन में कुल 24 बोगियां थीं जिनमें से करीब 12 बोगियां प्रभावित हो गई हैं. घटना मोयनागुरी पार करने के बाद हुई. यह ट्रेन पटना से गुवाहाटी जा रही थी. अलीपुरद्वार डीआरएम, एसपी और डीएम सभी मौके पर पहुंचे हैं और बचाव कार्य चल रहा है. इस हादसे में नया अपडेट ये है कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव खुद घटना स्थल पर पहुंचेंगे.
रेलवे ने जारी की रेस्क्यू हेल्पलाइन
इतने बड़े हादसे के बाद रेलवे ने घायलों के परिजनों के लिए दो हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. 03612731622, 03612731623 इन दो नंबरों पर डायल करके जानकारी ले सकते हैं. आपको बता दें कि ट्रेन नंबर UP 15633 के 6 कोच पटरी से उतर गए और 5-6 अन्य डिब्बे बिल्कुल उल्टे पड़े हैं.
#UPDATE | 3 deaths and 20 injured in the Guwahati-Bikaner Express derailment in Jalpaiguri, West Bengal: Indian Railways https://t.co/L1J3UGmFst
— ANI (@ANI) January 13, 2022
मुआवजे का ऐलान
अभी तक के ऐलान के मुताबिक मृतक के परिवार को 5 लाख का मुआवजा दिया जाएगा, तो वहीं गंभीर रूप से घायल लोगों को 1 लाख का मुआवजा मिलेगा. आपको बता दें कि मामूली रूप से घायल लोगों को भी 25 हजार रुपये मिलेंगे.
ईस्टर्न सेंट्रल रेलवेज द्वारा हेल्पलाइन नंबर
दानापुर- 06115-232398/07759070004
पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं- 02773677/ 05412-253232
सोनपुर – 06158-221645
नौगछिया- 8252912018
बरौनी- 8252912043
खगड़िया -8252912030