Train Cancelled: इंदौर-उज्जैन बीच दोहरीकरण के कारण पूरे माह निरस्त रहेंगी 22 ट्रेनें
Train Cancelled: इंदौर-उज्जैन बीच दोहरीकरण के कारण पूरे माह निरस्त रहेंगी 22 ट्रेनें
Train Cancelled: इंदौर-उज्जैन बीच दोहरीकरण के कारण पूरे माह निरस्त रहेंगी 22 ट्रेनें । इंदौर-देवास-उज्जैन रेलखंड के कड़छा-बड़लाई स्टेशन के मध्य दोहरीकरण के कार्य के चलते इंदौर से चलने वाली 22 ट्रेनों को निरस्त किया गया है। कई ट्रेनें बदले हुए फतेहाबाद रूट से चलेंगी, जबकि कई ट्रेनों को उज्जैन स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट किया जाएगा। इसी माह आए रेलवे बजट में इस रेल लाइन के लिए 185 करोड़ रुपये की राशि मिली है। इस साल दिसंबर तक यह काम पूरा करने का लक्ष्य है। काम एक साल देरी से चल रहा है।
इतनी ट्रेनें रहेंगी निरस्त
– 12 से 23 फरवरी तक: गाड़ी संख्या 19304 भोपाल-इंदौर एक्सप्रेस
– 11 से 24 फरवरी तक: गाड़ी संख्या 19344 भंडारकुंड-इंदौर एक्सप्रेस
– 11 से 23 फरवरी तक: गाड़ी संख्या 22983 कोटा-इंदौर एक्सप्रेस
– 11 से 23 फरवरी तक: गाड़ी संख्या 09587 नागदा-इंदौर स्पेशल
– 11 से 23 फरवरी तक: गाड़ी संख्या 09198 महू-इंदौर स्पेशल
– 12 से 24 फरवरी तक: गाड़ी संख्या 09351 उज्जैन-इंदौर स्पेशल
– 12 से 24 फरवरी तक: गाड़ी संख्या 09353 उज्जैन-इंदौर स्पेशल
– 11 से 23 फरवरी तक: गाड़ी संख्या 09536 रतलाम-महू स्पेशल
– 11 से 23 फरवरी तक: गाड़ी संख्या 09541 महू-इंदौर स्पेशल
– 11 से 23 फरवरी तक: गाड़ी संख्या 09559 महू-इंदौर स्पेशल
– 19 से 24 फरवरी तक: गाड़ी संख्या 19324 भोपाल-महू एक्सप्रेस
– 11 से 22 फरवरी तक: गाड़ी संख्या 19303 इंदौर-भोपाल स्पेशल
– 10 से 23 फरवरी तक: गाड़ी संख्या 19343 इंदौर-भंडारकुंड स्पेशल
– 11 से 23 फरवरी तक: गाड़ी संख्या 22984 इंदौर-कोटा एक्सप्रेस
– 11 से 23 फरवरी तक: गाड़ी संख्या 09588 इंदौर-नागदा स्पेशल
– 11 से 23 फरवरी तक: गाड़ी संख्या 09197 इंदौर-महू स्पेशल
– 12 से 24 फरवरी तक: गाड़ी संख्या 09352 इंदौर-उज्जैन स्पेशल
– 11 से 23 फरवरी तक: गाड़ी संख्या 09354 इंदौर-उज्जैन स्पेशल
– 11 से 23 फरवरी तक: गाड़ी संख्या 09535 महू-रतलाम स्पेशल
– 11 से 23 फरवरी तक: गाड़ी संख्या 09542 महू-नगर स्पेशल
– 11 से 23 फरवरी तक: गाड़ी संख्या 09560 इंदौर-महू स्पेशल
– 18 से 23 फरवरी तक: गाड़ी संख्या 19323 महू-भोपाल एक्सप्रेस
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें
– 10 से 23 फरवरी तक: गाड़ी संख्या 12920 कटड़ा-महू एक्सप्रेस वाया उज्जैन-फतेहाबाद-इंदौर चलेगी।
– 15 व 22 फरवरी को गाड़ी संख्या 12924 नागपुर-महू एक्सप्रेस वाया उज्जैन-फतेहाबाद-इंदौर चलेगी।
– 12 b 19 फरवरी को गाड़ी संख्या 19306 कामाख्या-महू वाया उज्जैन-फतेहाबाद-इंदौर चलेगी।
– 17 फरवरी को गाड़ी संख्या 19308 चंडीगढ़-इंदौर एक्सप्रेस वाया उज्जैन-फतेहाबाद-इंदौर चलेगी।
– 15, 17 व 22 फरवरी को गाड़ी संख्या 19314 राजेन्द्र नगर पटना-इंदौर एक्सप्रेस वाया उज्जैन-फतेहाबाद- इंदौर चलेगी।
– 15 व 22 फरवरी को गाड़ी संख्या 19319 वेरावल-इंदौर एक्सप्रेस वाया उज्जैन-फतेहाबाद- इंदौर चलेगी।
– 13 व 20 फरवरी को गाड़ी संख्या 19322 राजेन्द्र नगर पटना-इंदौर एक्सप्रेस वाया उज्जैन- फतेहाबाद इंदौर चलेगी।
– 16 व 19 फरवरी को गाड़ी संख्या 19326 अमृतसर-इंदौर एक्सप्रेस वाया उज्जैन-फतेहाबाद-इंदौर चलेगी।
– 12 व 19 फरवरी को गाड़ी संख्या 20915 लिंगमपल्ली-इंदौर एक्सप्रेस वाया उज्जैन-फतेहाबाद चलेगी।
– 16 फरवरी को गाड़ी संख्या 20918 पुरी-इंदौर एक्सप्रेस वाया वाया उज्जैन-फतेहाबाद चलेगी।
– 17 फरवरी को गाड़ी संख्या 20931 कोच्चुवेली-इंदौर एक्सप्रेस वाया उज्जैन फतेहाबाद-इंदौर चलेगी।
– 11 व 18 फरवरी को गाड़ी संख्या 22646 कोच्चुवेली-इंदौर एक्सप्रेस वाया उज्जैन-फतेहाबाद इंदौर चलेगी।
– 11 से 20 फरवरी तक गाड़ी संख्या 22912 हावड़ा-इंदौर क्षिप्रा एक्सप्रेस वाया उज्जैन-फतेहाबाद-इंदौर चलेगी।
– 15 व 22 फरवरी को गाड़ी संख्या 22942 उधमपुर-इंदौर एक्सप्रेस वाया उज्जैन-फतेहाबाद-इंदौर चलेगी।
– 11 से 23 फरवरी तक गाड़ी संख्या 09506 उज्जैन-इंदौर एक्सप्रेस वाया उज्जैन-फतेहाबाद-इंदौर चलेगी।
– 18 फरवरी को गाड़ी संख्या 12227 मुंबई सेंट्रल-इंदौर दुरंतो एक्सप्रेस वाया उज्जैन-फतेहाबाद-इंदौर चलेगी।
– 18 से 22 फरवरी तक गाड़ी संख्या 12416 नई दिल्ली-इंदौर वाया वाया उज्जैन-फतेहाबाद-इंदौर चलेगी।
– 19 से 23 फरवरी तक गाड़ी संख्या 12466 जोधपुर-इंदौर एक्सप्रेस वाया नागदा-रतलाम-फतेहाबाद चलेगी।
– 20 फरवरी को गाड़ी संख्या 12914 नागपुर-इंदौर एक्सप्रेस वाया उज्जैन-फतेहाबाद-इंदौर चलेगी।
– 18 से 22 फरवरी को गाड़ी संख्या 12961 मुंबई सेंट्रल-इंदौर अवंतिका एक्सप्रेस वाया उज्जैन-फतेहाबाद-इंदौर चलेगी।
– 19 फरवरी को गाड़ी संख्या 12974 जयपुर-इंदौर एक्सप्रेस वाया रतलाम-फतेहाबाद-इंदौर चलेगी।
– 21 फरवरी को गाड़ी संख्या 19302 यशवंतपुर-महू एक्सप्रेस वाया उज्जैन-फतेहाबाद-इंदौर चलेगी।
– 18 से 22 फरवरी को गाड़ी संख्या 19309 गांधीनगर कैपिटल-इंदौर शांति एक्सप्रेस वाया उज्जैन-फतेहाबाद-इंदौर चलेगी।
– 18 से 22 फरवरी को गाड़ी संख्या 19330 उदयपुर सिटी-इंदौर एक्सप्रेस वाया रतलाम-फतेहाबाद-इंदौर चलेगी।
– 20 फरवरी को गाड़ी संख्या 20935 गांधीधाम-इंदौर एक्सप्रेस वाया उज्जैन-फतेहाबाद-इंदौर चलेगी।
– 18 से 22 फरवरी तक गाड़ी संख्या 22943 दौंड-इंदौर एक्सप्रेस वाया उज्जैन-फतेहाबाद-इंदौर चलेगी।
– 11 से 23 फरवरी तक गाड़ी संख्या 12919 महू-श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा एक्सप्रेस वाया इंदौर-फतेहाबाद-उज्जैन चलेगी।
– 16 व 23 फरवरी तक गाड़ी संख्या 19305 महू-कामाख्या एक्सप्रेस वाया इंदौर-फतेहाबाद-उज्जैन चलेगी।
– 13 से 22 फरवरी तक गाड़ी संख्या 19313 इंदौर-राजेंद्र नगर पटना एक्सप्रेस वाया इंदौर-फतेहाबाद- उज्जैन चलेगी।
– 11 व 18 फरवरी को गाड़ी संख्या 19321 इंदौर राजेन्द्र नगर पटना एक्सप्रेस वाया इंदौर-फतेहाबाद- उज्जैन चलेगी।
– 11 व 18 फरवरी को गाड़ी संख्या 20916 इंदौर-लिंगमपल्ली एक्सप्रेस वाया इंदौर-फतेहाबाद-उज्जैन चलेगी।
– 12 व 19 फरवरी को गाड़ी संख्या 20936 इंदौर-गांधीधाम एक्सप्रेस वाया इंदौर-फतेहाबाद-उज्जैन चलेगी।
– 11 से 21 फरवरी तक गाड़ी संख्या 22911 इंदौर-हावड़ा क्षिप्रा एक्सप्रेस वाया इंदौर-फतेहाबाद-उज्जैन चलेगी।
– 13 व 20 फरवरी को गाड़ी संख्या 22941 इंदौर-उधमपुर एक्सप्रेस वाया इंदौर-फतेहाबाद-रतलाम चलेगी।
– 11 से 23 फरवरी तक गाड़ी संख्या 09507 इंदौर-उज्जैन स्पेशल वाया इंदौर-फतेहाबाद-उज्जैन चलेगी।
– 19 फरवरी को गाड़ी संख्या 12228 इंदौर-मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस वाया इंदौर-फतेहाबाद-उज्जैन चलेगी।
– 19 से 23 फरवरी तक गाड़ी संख्या 12415 इंदौर-नई दिल्ली एक्सप्रेस वाया इंदौर-फतेहाबाद-रतलाम चलेगी।
– 19 फरवरी को गाड़ी संख्या 12913 इंदौर-नागपुर एक्सप्रेस वाया इंदौर-फतेहाबाद-उज्जैन चलेगी।
– 21 फरवरी को गाड़ी संख्या 12923 महू-नागपुर एक्सप्रेस वाया इंदौर-फतेहाबाद-उज्जैन चलेगी।
– 19 से 23 फरवरी तक गाड़ी संख्या 12962 इंदौर-मुंबई सेंट्रल अवंतिका एक्सप्रेस वाया इंदौर-फतेहाबाद-उज्जैन चलेगी।
– 20 फरवरी को गाड़ी संख्या 12973 इंदौर-जयपुर एक्सप्रेस वाया इंदौर-फतेहाबाद-रतलाम चलेगी।
– 19 फरवरी को गाड़ी संख्या 19301 महू-यशवंतपुर एक्सप्रेस वाया इंदौर-फतेहाबाद-उज्जैन चलेगी।
– 23 फरवरी को गाड़ी संख्या 19307 इंदौर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस वाया इंदौर-फतेहाबाद-उज्जैन चलेगी।
– 19 से 23 फरवरी तक गाड़ी संख्या 19310 इंदौर-गांधीनगर कैपिटल एक्सप्रेस वाया इंदौर-फतेहाबाद- उज्जैन चलेगी।
– 21 फरवरी को गाड़ी संख्या 19320 इंदौर-वेरावल एक्सप्रेस वाया इंदौर-फतेहाबाद-उज्जैन चलेगी।
– 21 फरवरी को गाड़ी संख्या 19325 इंदौर-अमृतसर एक्सप्रेस वाया इंदौर-फतेहाबाद-उज्जैन चलेगी।
– 19 से 23 फरवरी तक गाड़ी संख्या 19329 इंदौर-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस वाया इंदौर-फतेहाबाद-रतलाम चलेगी।
-19 से 23 फरवरी तक गाड़ी संख्या 12465 इंदौर-जोधपुर एक्सप्रेस वाया इंदौर-फतेहाबाद-रतलाम-नागदा चलेगी।
– 21 फरवरी को गाड़ी संख्या 20917 इंदौर-पुरी एक्सप्रेस वाया इंदौर-फतेहाबाद-उज्जैन चलेगी।
-21 फरवरी को गाड़ी संख्या 20932 इंदौर-कोच्चुवेली एक्सप्रेस वाया इंदौर-फतेहाबाद-उज्जैन चलेगी।
ये ट्रेनें होगी शार्ट टर्मिनेट
– 12 से 21 फरवरी तक गाड़ी संख्या 11703 रीवा-इंदौर एक्सप्रेस उज्जैन स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट और उज्जैन से महू के बीच निरस्त।
– 18 फरवरी को गाड़ी संख्या 14318 देहरादून-इंदौर एक्सप्रेस उज्जैन स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट और उज्जैन से इंदौर के बीच निरस्त।
-18 से 22 फरवरी तक गाड़ी संख्या 18234 बिलासपुर-इंदौर एक्सप्रेस उज्जैन स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट और उज्जैन से इंदौर के मध्य निरस्त।
-22 फरवरी को गाड़ी संख्या 14320 बरेली-इंदौर एक्सप्रेस उज्जैन स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट और उज्जैन से इंदौर के मध्य निरस्त।
– 21 फरवरी को गाड़ी संख्या 20413 वाराणसी-इंदौर एक्सप्रेस उज्जैन स्टेशन पर टर्मिनेट और उज्जैन से इंदौर के मध्य निरस्त।
– 19 फरवरी को गाड़ी संख्या 20415 वाराणसी-इंदौर एक्सप्रेस उज्जैन स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट और उज्जैन से इंदौर के मध्य निरस्त रहेगी।
– 18 से 22 फरवरी तक गाड़ी संख्या 22192 जबलपुर-इंदौर एक्सप्रेस मक्सी स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट और मक्सी से इंदौर के मध्य निरस्त।
– 13 से 22 फरवरी तक गाड़ी संख्या 11704 महू-रीवा एक्सप्रेस उज्जैन स्टेशन से शार्ट टर्मिनेट और महू से उज्जैन के मध्य निरस्त।
– 19 फरवरी को गाड़ी संख्या 14317 इंदौर-देहरादून एक्सप्रेस उज्जैन स्टेशन से शार्ट आर्जिनेट और इंदौर से उज्जैन के मध्य निरस्त।
– 23 फरवरी को गाड़ी संख्या 14319 इंदौर-बरेली एक्सप्रेस उज्जैन स्टेशन से शार्ट आर्जिनेट और इंदौर से उज्जैन के मध्य निरस्त।
-19 से 23 फरवरी तक गाड़ी संख्या 18233 इंदौर-बिलासपुर एक्सप्रेस उज्जैन स्टेशन से शार्ट आर्जिनेट और इंदौर से उज्जैन के मध्य निरस्त।
– 22 फरवरी को गाड़ी संख्या 20414 इंदौर-वाराणसी एक्सप्रेस उज्जैन स्टेशन से शार्ट आर्जिनेट और इंदौर से उज्जैन के मध्य निरस्त।
-20 फरवरी को गाड़ी संख्या 20416 इंदौर-वाराणसी एक्सप्रेस उज्जैन स्टेशन से शार्ट आर्जिनेट और इंदौर से उज्जैन के मध्य निरस्त।
-19 से 23 फरवरी तक गाड़ी संख्या 22191 इंदौर-जबलपुर एक्सप्रेस मक्सी स्टेशन से शार्ट आर्जिनेट और इंदौर से मक्सी के मध्य निरस्त।