HOME

Train Cancelled Big Update यात्रीगण कृपया ध्यान दें- 23 फरवरी तक 26 ट्रेनें रद्द, 58 ट्रेनों का रूट डायवर्ट, देखें लिस्ट

Train Cancelled Big Update 23 फरवरी तक 26 ट्रेनें रद्द, 58 ट्रेनों का रूट डायवर्ट, देखें लिस्ट

Train Cancelled: पश्चिम मध्य रेलवे रतलाम मंडल के अधीन रेलवे के दोहरीकरण का कार्य चलने के कारण जिले से होकर गुजरने वाली कोटा-इंदौर इंटरसिटी, अमृतसर-इंदौर सहित कई ट्रेनें आज 11 फरवरी से 23 फरवरी तक पूरी तरह से बंद रहेगी। ऐसे में उक्त ट्रेनों का परिचालन आगामी 13 दिन तक राजगढ़ जिले के विभिन्न रेलवे स्टेशनों से होकर नहीं हो सकेगा। तब तक विभिन्न ट्रेनें पूरी तरह से बंद रहेंगी।

जानकारी के मुताबिक इंदौर-देवास-उज्जैन खंड के दोहरीकरण के तहत कड़छा-बड़लई स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य किया जाना है। जिसके लिए प्रस्तावित ब्लॉक के कारण रतलाम मंडल की ट्रेनें प्रभावित होंगी। जो ट्रेनें निरस्त की गई है उनमें 26 ट्रेनें शामिल हैं, जबकि करीब 58 ट्रेनों के रूट परिवर्तित किए गए हैं। ऐसे में उक्त कार्य के कारण राजगढ़ जिले से होकर निकलने वाली ट्रेनें भी निरस्त की गई है। जिसमें मुख्य रूप से प्रतिदिन सुबह के समय राजगढ़ जिले के ब्यावरा स्टेशन सहित अन्य स्टेशनों से होकर जाने वाली कोटा-इंदौर इंटरसिटी बंद रहेगी। साथ ही उक्त ट्रेन इंदौर से चलकर कोटा के लिए भी नहीं जाएगी।

इसके अलावा शनिवार सुबह 9.20 बजे ब्यावरा रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली चंडीगढ़ इंदौर एक्सप्रेस भी बंद रहेगी। यह ट्रेन चंडीगढ से चलकर शनिवार सुबह 9.20 बजे इंदौर के लिए जाती है। इंदौर से लौटकर चंडीगढ के लिए जानी वाली उक्त ट्रेन भी बंद रहेगी। इसके अलावा प्रति गुरूवार व रविवारव गुरुवार को रात 9.20 बजे ब्यावरा स्टेशन से होकर निकलने वाली अमृतसर-इंदौर ट्रेन भी बंद रहेगी। साथ ही प्रति मंगलवार व शुक्रवार को ब्यावरा से होकर गुजरने वाली इंदौर-अमृतसर ट्रेन भी बंद रहेगी। प्रतिदिन रात के समय ब्यावरा सहित पचोर, सारंगपुर स्टेशनों से निकलने वाली भिंड-इंदौर व ग्वालियर-इंदौर ट्रेनों का परिचालन भी पूरी तरह से 23 फरवरी तक बंद रहेगा।

17 फरवरी को चंडीगढ़ से चलने वाली गाड़ी संख्या 19308 चंडीगढ़ इंदौर एक्सप्रेस वाया उज्जैन-फतेहाबाद-इंदौर चलेगी। गाडियों के निरस्त होने वउ रूट परिवर्तित होने के कारण सबसे अधिक दिक्कतें इंदौर के लिए जाने वाले यात्रियों को उठाना पड़ेगा। इन ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होने का सीधा असर यात्रियों के ऊपर पड़ेगा। ऐसे में नागरिकों को बसों व निजी वाहनों का सहारा लेना प़डेगा। आगामी 13 दिनों तक सबसे अधिक दिक्कत कोटा-इंदौर व इंदौर-कोटा ट्रेन बंद होने से यात्रियों को उठाना पड़ेगा।

प्रदेश की यह ट्रेनें की गई हैं निरस्त

1. 12 से 23 फरवरी 2023 तक भोपाल से चलने वाली गाड़ी संख्या 09200 भोपाल उज्जैन स्पेशल

2. 12 से 23 फरवरी 2023 तक भोपाल से चलने वाली गाड़ी संख्या 19304 भोपाल इंदौर एक्सप्रेस

3. 11 से 24 फरवरी 2023 तक भंडारकुड से चलने वाली गाड़ी संख्या 19344 भंडारकुंड इंदौर एक्सप्रेस

4. 11 से 23 फरवरी 2023 तक कोटा से चलने वाली गाड़ी संख्या 22983 कोटा इंदौर एक्सप्रेस

5. 11 से 23 फरवरी 2023 तक नागदा से चलने वाली गाड़ी संख्या 09587 नागदा इंदौर स्पेशल

6. 11 से 23 फरवरी 2023 तक डॉ. आंबेडकर नगर से चलने वाली गाड़ी संख्या 09198 डॉ. आंबेडकर नगर इंदौर स्पेशल

7. 12 से 24 फरवरी 2023 तक उज्जैन से चलने वाली गाड़ी संख्या 09351 उज्जैन इंदौर स्पेशल

8. 12 से 24 फरवरी 2023 तक उज्जैन से चलने वाली गाड़ी संख्या 09353 उज्जैन इंदौर स्पेशल

9. 11 से 23 फरवरी 2023 तक रतलाम से चलने वाली गाड़ी संख्या 09536 रतलाम डॉ. आंबेडकर नगर स्पेशल

10. 11 से 23 फरवरी 2023 तक डॉ. आंबेडकर नगर से चलने वाली गाड़ी संख्या 09541 डॉ. आंबेडकर नगर इंदौर स्पेशल

11. 11 से 23 फरवरी 2023 तक डॉ. आंबेडकर नगर से चलने वाली गाड़ी संख्या 09559 डॉ. आंबेडकर नगर इंदौर स्पेशल

12. 19 से 24 फरवरी 2023 तक भोपाल से चलने वाली गाड़ी संख्या 19324 भोपाल डॉ. आंबेडकर नगर एक्सप्रेस

13. 19 से 24 फरवरी 2023 तक दाहोद से चलने वाली गाड़ी संख्या 19339 दाहोद भोपाल एक्सप्रेस

14. 12 से 23 फरवरी 2023 तक उज्जैन से चलने वाली गाड़ी संख्या 09199 उज्जैन भोपाल स्पेशल

15. 11 से 22 फरवरी 2023 तक इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्या 19303 इंदौर भोपाल स्पेशल

16. 10 से 23 फरवरी 2023 तक इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्या 19343 इंदौर भंडारकुंड स्पेशल

17. 11 से 23 फरवरी 2023 तक इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्या 22984 इंदौर कोटा एक्सप्रेस

18. 11 से 23 फरवरी 2023 तक इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्या 09588 इंदौर नागदा स्पेशल

19. 11 से 23 फरवरी 2023 तक इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्या 09197 इंदौर डॉ. आंबेडकर नगर स्पेशल

20. 12 से 24 फरवरी 2023 तक इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्या 09352 इंदौर उज्जैन स्पेशल

21. 11 से 23 फरवरी 2023 तक इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्या 09354 इंदौर उज्जैन स्पेशल

22. 11 से 23 फरवरी 2023 तक डॉ. आंबेडकर नगर से चलने वाली गाड़ी संख्या 09535 डॉ. आंबेडकर नगर रतलाम स्पेशल

23. 11 से 23 फरवरी 2023 तक इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्या 09542 इंदौर डॉ. आंबेडकर नगर स्पेशल

24. 11 से 23 फरवरी 2023 तक इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्या 09560 इंदौर डॉ. आंबेडकर नगर स्पेशल

25. 18 से 23 फरवरी 2023 तक डॉ. आंबेडकर नगर से चलने वाली गाड़ी संख्या 19323 डॉ. आंबेडकर नगर भोपाल एक्सप्रेस

26. 18 से 23 फरवरी 2023 तक भोपाल से चलने वाली गाड़ी संख्या 19340 भोपाल दाहोद एक्सप्रेस

Related Articles

Back to top button