धनबाद Train Cancelled List : अग्निपथ योजना को लेकर चल रहे विरोध के कारण तीसरे दिन भी रेल सेवा अस्त-व्यस्त रही। ज्यादातर ट्रेनों के पहिए थमे रहे। धनबाद से खुलने और गुजरने वाली दिन की लगभग सभी यात्री ट्रेनें रद रहीं। धनबाद से सिर्फ अलेप्पी एक्सप्रेस रवाना हुई। दोपहर में आने वाली पूर्वा एक्सप्रेस और शाम में आनेवाली जम्मूतवी एक्सप्रेस रात में धनबाद पहुंचेगी। पूर्व मध्य रेल में सबसे ज्यादा विरोध बिहार में ही हो रहा है और अब तक कई ट्रेनें जला दी गई हैं। रेलवे को इससे अब तक तकरीबन 500 करोड़ की चपत लग चुकी है। इसके मद्देनजर सबसे ज्यादा बिहार की ट्रेनें रद की गई हैं। 19 जून की रात पटना से धनबाद के बीच चलने वाली गंगा-दामोदर एक्सप्रेस रद कर दी गई है। धनबाद से पटना जानेवाली ट्रेन चलेगी या नहीं, इससे जुड़ा अपडेट अब तक जारी नहीं किया गया है।
आज लेट आनेवाली ट्रेनें
13151 कोलकाता -जम्मूतवी एक्सप्रेस दिन में 11:45 के बदले दोपहर 3:00 बजे खुलकर रात के लगभग नौ बजे धनबाद आएगी। 12381 हावड़ा – नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस सुबह 8:15 के बजाय शाम 4:50 पर हावड़ा से खुलकर रात नौ बजे तक धनबाद आएगी। 12817 हटिया-आनंदविहार झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस हटिया से दोपहर 2:35 के बदले 3:35 पर खुलेगी। इस वजह से बोकारो और गोमो भी लेट आएगी।
19 जून की रात चलने वाली हटिया-गोरखुपर मौर्य एक्सप्रेस, अजमेर-सियालदह, दुमका-रांची व भागलपुर-रांची वनांचल एक्सप्रेस रद रहेगी। उत्तर बिहार और झारखंड से दक्षिण भारत को जोड़ने वाली रक्सौल – हैदराबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस 19 जून को रद कर दी गई है।
रद की गई ट्रेनें
धनबाद होकर गुजरने वाली सुबह की सभी ट्रेनें रद कर दी गई है। धनबाद से डेहरी आन सोन जानेवाली इंटरसिटी इधर से नहीं चली जिस वजह से शाम को डेहरी आन सोन से भी नहीं चलेगी। गया-आसनसोल, आसनसोल-वाराणसी दोनों ओर से रद हैं। गोमो और बोकारो होकर चलने वाली रांची-पटना जनशताब्दी, पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, पुरी-आनंदविहार नीलांचल एक्सप्रेस रद कर दी गई है।