Train Platform में सफर के लिए निकले एक यात्री का लाखों रुपये के जेवरात से भरा बैग प्लेटफार्म पर ही छूट गया। लावारिस मिले इस बैग को सुरक्षित रखते हुए आरपीएफ टीम ने उसके मालिक का पता लगाया और उसे बैग वापस सौंपते हुए ईमानदारी की मिसाल पेश की। बैग वापस मिलने पर यात्री ने आरपीएफ टीम और रेलवे प्रबंधन का आभार व्यक्त किया।
जानकारी के मुताबिक 10 जनवरी को रेल सुरक्षा बल पोस्ट के सहायक उपनिरीक्षक आवेंद्र प्रताप सिंह, आरक्षक लालू चौधरी, प्रधान आरक्षक सचिन मलिक गश्त कर रहे थे। गश्त के दौरान टीम को स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 4-5 पर करीब 3.00 बजे एक काले-ग्रे कलर का लावारिस बैग मिला। जब टीम ने बैग खोलकर देखा तो उसके अंदर 4 तोला सोने की चैन कीमत 2 लाख रुपये, दो सोने की अंगूठी कीमत 1 लाख रुपये, 700 रुपये नकदी, 14 हजार रुपये कीमती 1 टेबुलेट, 1 एसबीआइ बैंक का एटीएम कार्ड एवं अन्य जरूरी सामान रखा हुआ था।
दस्तावेजों की तलाशी में पुलिस को एक मोबाइल नंबर मिला, इस नंबर पर बात करने पर 68 वर्षीय अशोक कुमार भार्गव निवासी सेक्टर 20, बी-303 खारघर नवी मुंबई ने बताया कि यह बैग उनका ही है। जनता एक्सप्रेस में वह इटारसी से मुबंई की यात्रा कर रहे थे, ट्रेन आने पर जल्दबाजी में उनका बैग इटारसी स्टेशन पर छूट गया था।