HOMEKATNIMADHYAPRADESH

पशुपालन एवं केंचुआ खाद निर्माण का प्रशिक्षण आयोजित

कटनी। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कटनी शिशिर गेमावत के निर्देशन में मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण रोजगार प्रशिक्षण संस्थान कटनी में संचालक पवन कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण समन्वयक सुनील रजक तथा अनुपम पांडे के सहयोग से जिले के विभिन्न विकास खंडों कटनी बहोरीबंद बड़वारा विजय राघवगढ़ ढीमरखेड़ा एवं रीटी कि स्व सहायता समूह की महिलाओं को आत्मनिर्भर स्वावलंबी एवं स्वरोजगार स्थापित करने के लिए पशुपालन एवं केंचुआ खाद निर्माण का 10 दिवसीय प्रशिक्षण प्रशिक्षक रामसुख दुबे द्वारा दिया जा रहा है।

 

प्रशिक्षण के क्रम में पशुपालन दूध एवं उसके उत्पादों से लाभ देसी गाय की नस्ल एवं औसत वार्षिक दूध उत्पादन साहिवाल गिर हरियाणा रेड सिंधी थारपारकर अमृत महल मेवाती मध्य प्रदेश में पाई जाने वाली गाय मालवी निमाड़ी एवं कैन कथा तथा भैंसों की नस्लों की जानकारी दी गई।

 

क्रॉस ब्रीडिंग द्वारा मवेशियों का उन्नयन कृत्रिम गर्भाधान पशुओं के लिए संतुलित पोषण आहार विभिन्न चारा बरसीम ज्वार मक्का लोबिया एमपी चरी शंकर नेपियर घास अजोला आदि के उत्पादन का तकनीकी प्रशिक्षण दिया गया। स्वच्छ दूध उत्पादन की विभिन्न विधियों को बतलाया गया को बतलाया गया। पशुओं में विभिन्न रोग खुर पका मुंह पका लंगड़ा बुखार गलघोंटू एवं एंथ्रेक्स आदि रोग उनका नियंत्रण टीकाकरण थनैला रोग एवं बांझपन आदि की विस्तृत जानकारी दी गई।

Related Articles

Back to top button