Transfer in MP Police मध्यप्रदेश पुलिस विभाग में बड़े स्तर पर तबादले हुए हैं। यह ट्रांसफर टीआई से डीएसपी पर पदोन्नति के उपरांत विभागीय कारण से हुए हैं जबकि कई अधिकारियों को वर्तमान स्थान पर ही पदस्थ रखा गया है।
जारी आदेश के अनुसार मध्य प्रदेश पुलिस रेगुलेशन पैरा 45 – ए एवं मध्यप्रदेश राजपत्र (असाधारण ) प्राधिकार से प्रकाशित क्रमांक 220 भोपाल, दिनांक 03.05.2021 एवं शासन का आदेश क्रमांक एफ- 1 (बी) 23/2021 / बी – 4 / दो भोपाल दिनांक 3.5.2021 के क्रम में स्थानापन्न रूप से उप पुलिस अधीक्षक के उच्चतर पद पर “कार्यवाहक ” तौर पर प्रभार देने के विषय में पुलिस रेग्युलेशन पैरा-10 में दिये अधिकारों का प्रयोग करते हुये जी. ओ.पी. कमाँक – 149 दिनांक 5.5.2021 एवं संशोधित जी.ओ.पी. क्रमांक – 149 – ए दिनांक 17.5.2021 में दिये गये दिशा निर्देशों एवं शासन का पत्र क्रमांक- 286/1010677/22 / बी – 4 / दो, भोपाल दिनांक 25.1.2023 द्वारा स्थानापन्न रूप से उप
पुलिस अधीक्षक के उच्चतर पद पर “कार्यवाहक” तौर पर प्रभार देने हेतु शासन के अनुमोदन उपरान्त निम्नाकित अधिकारियों को उनके नाम के सम्मुख दर्शाये अनुसार
इकाई में पदस्थ किया जाता है :-