HOMEMADHYAPRADESH

Transfer: MP में आधा दर्जन IAS के ट्रांसफर, देखें आदेश एवं सूची

सचिव स्तर के इन 6 अधिकारियों को नवीन पदस्थापना दी गई है जबकि 2 अधिकारियों के स्थानांतरण में फ़ेरबदल किया गया है। 

भोपाल। IAS Transfer MP मध्यप्रदेश में आईएएस अधिकारियों के स्थानांतरण आदेश जारी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक सचिव स्तर के इन 6 अधिकारियों को नवीन पदस्थापना दी गई है जबकि 2 अधिकारियों के स्थानांतरण में फ़ेरबदल किया गया है।

Transfer in Madhya Pradesh: राघवेन्द्र कुमार सिंह को बनाया प्रमुख सचिव तकनीकी शिक्षा, लोकेश कुमार जाटव आयुक्त वाणिज्यिक कर बने

सोमवार को छह आइएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। इंदौर में लंबे समय से पदस्थ आयुक्त वाणिज्यिक कर राघवेन्द्र कुमार सिंह को प्रमुख सचिव तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार बनाया गया है। आयुक्त तकनीकी शिक्षा का अतिरिक्त प्रभार भी उनके पास रहेगा। वहीं, सचिव वित्त लोकेश कुमार जाटव को आयुक्त वाणिज्यिक कर तथा मध्य प्रदेश वित्त निगम इंदौर (अतिरिक्त प्रभार) पदस्थ किया है।

प्रदेश में आइएएस अधिकारियों के स्थानांतरण की तैयारी काफी समय से चल रही थी। उपचुनाव के बाद मंत्रालय से लेकर मैदानी स्तर पर अधिकारियों के तबादले प्रस्तावित हैं। सोमवार को छह अधिकारियों के तबादले किए गए। वहीं, प्रमुख सचिव कार्मिक दीप्ति गौड़ मुकर्जी को वर्तमान दायित्व के साथ प्रमुख सचिव खेल एवं युवा कल्याण का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इसी तरह कार्यपालन संचालक पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन (एप्को) को आयुक्त भू-अभिलेख एवं बंदोबस्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

किसे कहां किया पदस्थ
अधिकारी-वर्तमान और नवीन पदस्थापना

मुकेश चन्द्र गुप्ता-सचिव तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार तथा आयुक्त तकनीकी शिक्षा का अतिरिक्त प्रभार-आयुक्त सह संचालक नगर तथा ग्राम निवेश के साथ सचिव योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग का अतिरिक्त प्रभार
अजीत कुमार-आयुक्त-सह-संचालक नगर तथा ग्राम निवेश-सचिव वित्त तथा प्रबंध संचालक दि प्रोविडेन्ट इनवेस्टमेंट कंपनी लिमिटेड, मुंबई

ज्ञानेश्वर बी पाटिल- सचिव राजस्व तथा आयुक्त भू-अभिलेख एवं बंदोबस्त ग्वालियर का अतिरिक्त प्रभार-आयुक्त कोष एवं लेखा
अभिजीत अग्रवाल- आयुक्त कोष एवं लेखा- उप सचिव वित्त

देखें आदेश कौन अधिकारी कहां हुआ पदस्थ

Transfer: MP में आधा दर्जन IAS के ट्रांसफर, देखें आदेश एवं सूची

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button