HOMEKATNIMADHYAPRADESH

समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी के नेतृत्व मे प्री मैट्रिक जनजाति बालक छात्रावास में हुआ वृक्षारोपण

कटनी। सम्पूर्ण भारत वर्ष मे 5 जून को विश्व पर्यावरण संरक्षण आयोजित कार्यक्रम के तहत तिलक काॅलेज रोड स्थित प्री मैट्रिक अनुसूचित जनजाति बालक छात्रावास के अधीक्षक ए के मेहरा के मार्गदर्शन मे एंव समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी के नेतृत्व पौधारोपण कार्य प्री मैट्रिक जनजाति बालक छात्रावास मे आयोजित कार्यक्रम हुआ।

कार्यक्रम मे मुख्य रूप से आंवला , नीम, पीपल, छायादार और औषधीय युक्त पौधारोपण किया गया समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी ने उपस्थित छात्रावास मे बच्चो को विश्व पर्यावरण संरक्षण बचाओ और अपनी जीवन शैली की शपथ दिलाई और कहा कि आप का शरीर   स्वास्थ्यवर्धक रहे और खुशहाल जीवन से शिक्षा ग्रहण करे उसके लिए अतिआवश्यक है कि पर्यावरण को स्वच्छ बनाना है, तो फिर प्लास्टिक को बंद करवाना हैं.और धरती मां को हरा भरा बनाए रखने हेतु बालको को प्रेरित किया गया।

उक्त अवसर पर प्री मैट्रिक अनुसूचित जनजाति बालक छात्रावास अधीक्षक ए के मेहरा ने पर्यावरण संरक्षण बचाना ही जीवन का वास्तविक उद्देश्य और एकमात्र सहारा है इस दौरान विशेष सराहनीय सहयोग शिक्षिका श्रीमती दुर्गा मेहरा ने बच्चो को पर्यावरण का महत्व बताया और कहा कि पेड पौधो को नष्ट मत कीजिए वरना जीवन मे सांस लेना कष्टप्रद होगा, वही संगीतकार श्रीमति लक्ष्मी रजक द्वारा पर्यावरण बचाओ पर शानदार गीत प्रस्तुत कर उपस्थित सभी लोगो को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इस पौधारोपण कार्य मे विशेष सराहनीय सहयोग देवांश विक्की मेहरा ,शिवराज सिंह, जयसिंह, भगत कोल, रामलाल साहू,ज्योति चौधरी. निशा पाटकर, रामसखी केवट. सहित अन्य छात्रों की उपस्थित मे पौधारोपण कार्य किया गया।

Related Articles

Back to top button