HOME
Triple talaq : SC के बाद अब निगाहें भोपाल पर्सनल लॉ बोर्ड की बैठक पर
नई दिल्ली। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की कार्यकारिणी की बैठक को 10 सितंबर को भोपाल में बुलाया गया हैतीन तलाक के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद अब निगाहें मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड पर टिक गईं हैं. ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की कार्यकारिणी की बैठक को 10 सितंबर को भोपाल में बुलाया गया है.मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य जफरयाब जिलानी ने कहा कि 10 सितंबर को भोपाल में मीटिंग होगी जिसमें निकाह के कानून में बदलाव पर चर्चा होगी. उन्होंने यह भी कहा सुप्रीम कोर्ट के फैसलों का हमने पहले भी सम्मान किया है, आज के फैसले के बारे में भी हम विचार करेंगे.बोर्ड के एक और सदस्य फिरंगी महली ने कहा कि पूरा निर्णय देख कर हम बात करेंगे. सुप्रीम कोर्ट का जो भी फैसला होगा हम स्वीकार करते हैं. 2 जज ने हमें असैंवैधानिक नहीं कहा है. हमारे लिए ये बड़ी बात है. बाकी शरीयत में तीन तलाक का ज़िक्र है उसकी रोशनी में ही ये होता है. 10 तारीख को भोपाल में बोर्ड की बैठक में आगे फैसला होगा.
क्या है सुप्रीम कोर्ट का फैसला:
एक साथ तीन तलाक असंवैधानिक है और इसे तुरंत खत्म किया जाए.
इस्लामिक देशों में जब तीन तलाक खत्म हो चुका है तो आजाद भारत में इससे मुक्ति क्यों नहीं मिल पाई.
सरकार इसके संदर्भ में छह महीने के अंदर कानून बनाए.
अगर सरकार छह महीने के अंदर तीन तलाक खत्म करने के लिए ड्राफ्ट नहीं ला पाती है तो कानून बनने तक रोक जारी रहेगी.
सुप्रीम कोर्ट ने ये भी कहा कि अगर सरकार इसे वैध मानती है तो रोक हट जाएगी.