HOMEMADHYAPRADESHजरा हट के

Tulsi Vivah तुलसी-शालिग्राम विवाह कटनी के ये दो परिवार करते हैं लगन से लेकर बारात और बिदाई तक की रस्म

Tulasi Vivah तुलसी-शालिग्राम विवाह की अनूठी रस्म को पूरा कर रहें कटनी के ये दो परिवार, लगन से लेकर बारात और बिदाई तक की रस्म

Tulsi Vivah तुलसी-शालिग्राम विवाह की अनूठी रस्म को पूरा कर रहें दो परिवार, लगन से लेकर बारात और बिदाई तक की रस्म, सिविल लाइन क्षेत्र में आज धूमधाम से होगा तुलसी विवाह कटनी।

हिंदू मान्यताओं के अनुसार दीपावली के बाद आने वाली एकादशी पर देव उठ जाते हैं सदैव उठनी एकादशी कहा जाता है इस एकादशी में भगवान विष्णु नींद से जाग जाते हैं और सभी शुभ कार्य प्रारंभ हो जाते हैं इस दिन ही भगवान विष्णु के शालिग्राम रूप के साथ तुलसी विवाह करने की प्रथा पुराणों से चली आ रही है।

घरों और मंदिरों में विधि-विधान से एकादशी के दिन तुलसी विवाह संपन्न कराया जाता है इसी परंपरा का निर्वहन कर रहे हैं दो परिवार जो कि इस एकादशी में तुलसी शालिग्राम भगवान के विवाह का आयोजन किया जा रहा है जिसमें विवाह की सभी रस में उसी तरह निभाई जा रही है।

जिस प्रकार वर वधु का विवाह संपन्न होता है, लगन का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सुरेंद्र प्रसाद तिवारी के यहां से भगवान शालिग्राम का तिलक आया, राजकुमार शर्मा, घनश्याम शर्मा, अरुण शर्मा के यहां आज तुलसी और शालिग्राम का विवाह होगा। पूरे विधि-विधान और वैदिक मंत्रोचार के साथ विवाह संपन्न कराए जाएगा।

खास बात यह रही कि विवाह ही की तरह घर में सात सज्जा रंगोली और विधि विधान से पूजन किया गया था क्षेत्र में इस विवाह से हर्षोल्लास का माहौल है आज तुलसी विवाह पर विशेष आयोजन और पूजन किया जाएगा ।

Related Articles

Back to top button