Turkey Earthquake तुर्की में भीषण तबाही के बीच एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। मंगलवार सुबह आए झटकों की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.5 मापी गई। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे की वेबसाइट के मुताबिक मंगलवार को भी भूकंप का बड़ा झटका तुर्की में महसूस किया गया है। वेबसाइट के अनुसार, यह झटका सुबह करीब पौने नौ बजे दर्ज किया गया, जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.5 रही।
Turkey is facing a complete humanitarian disaster buildings continue to collapse. Tonight will be a cold winter night for millions who cannot safely sleep in their homes. The earthquake after shocks continue pic.twitter.com/W70RK5iwfB
— KC (@kci2013) February 6, 2023
Turkey Earthquak
विनाशकारी भूकंप के बाद तुर्की और सीरिया में मृतकों की संख्या लगातार बढ़ रही है। ताजा समाचार के मुताबिक, अब ताईवान में भूकंप के झटके महसूस हुए हैं। रेक्टर स्केल पर तीव्रता 5.1 मापी गई है। इस बीच, तुर्की और सीरिया में में कुल मिलाकर 4000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। बड़ी संख्या में लोग अब भी इमारतों के मलबे में दबे हैं। हजारों लोग घायल हैं। मृतकों की संख्या हर घंटे बढ़ रही है।
दोनों देशों में सोमवार सुबह रिक्टर पैमाने पर 7.8 की तीव्रता वाले भूकंप से दोनों देश दहल उठे। यहीं नहीं, इसके कुछ ही घंटों भीतर 7.6 और 6.0 तीव्रता के दो और भूकंप भी आए।