HOMEKATNI

TV सीरियल की तर्ज पर लड़की की गला दबा कर हत्या के बाद रेलवे ट्रेक पर फेंका शव, सभी आरोपी गिरफ्तार

टीवी सीरियल की तर्ज पर लड़की की गला दबा कर हत्या के बाद रेलवे ट्रेक पर फेंका शव, सभी आरोपी गिरफ्तार

Katni युवती की रेल ट्रैक के पास मिली लाश के मामले में माधवनगर पुलिस ने पर्दाफाश किया है। टीआई विजय विश्वकर्मा ने बताया कि गत 16 अप्रैल को सूचना मिली थी कि एक युवती  घर से बिनाबताये कहीं चली गई जिसमें थाना माधवनगर मे लक्ष्मी बाई कोल के द्वारा थाना रिपोर्ट दर्ज कराई गई।

थाना माधवनगर में धारा 363 भादवि के अंतर्गत अपराध कायम कर विवेचना में प्राप्त मुखबिर सूचना के अनुसार अपहर्ता को एक लडके के साथ मैहर जिला सतना में देखा गया था फरियादिया के संदेह एवं मुखबिर सूचना के आधार पर लडके की पहचान शुभम दाहिया पिता राजाराम दाहिया उम्र वर्ष निवासी हरदुआ थाना मैहर जिला सतना म.प्र. के रुप में की गई जिसको पकड़ कर अपहर्ता बालिका के संबंध में सघनता से पूछताछ की गई जिसमें बताया कि मैं अपहर्ता को पहले से जानता था तथा उसको शक था कि लड़की के किसी अन्य लडके से संबंध हैं। इसी बात पर उसका लड़की से  हरदुआ, मैहर में विवाद हुआ जिसके बाद शुभम ने लड़की का गला दबाकर हत्या कर दी।

शुभम ने पुलिस को बताया कि इस के बाद मैनें
अपने दोस्तो के साथ मिलकर लड़की की लाश को मोटरसाईकल में रखकर उचेहरा के आगे रेल्वेट्रैक में फेंक
दिया।

उसने बताया कि इस दौरान उसके साथ  भाई विकाश  दोस्त प्रियांशु तथा रामू भी थे। मामले में आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्र.211/22 धारा 363,302,201,34 भा.द.वि. का मामला पंजीबद्ध किया गया।

पुलिस ने आरोपियों शुभम दाहिया पिता राजाराम दाहिया उम्र 20 वर्ष विकाश उर्फ विक्कू दाहिया पिता राजाराम दाहिया उम्र 18 वर्ष  प्रियांशु उर्फ हिमांशु दाहिया पिता दयाराम दाहिया उम्र 18 वर्ष, अमित उर्फ रामू दाहिया पिता संतोष दाहिया उम्र 18 वर्ष सभी निवासी हरदुआ कला थामा मैहर जिला सतना तथा एक विधिविरुद्ध बालक को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा चुका है।

आरोपियों के द्वारा सीरियल की तर्ज पर घटना को कारित कर साक्ष्य को छुपाया गया जिसका पर्दाफाश करने में  पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन अति.पुलिस अधीक्षक
मनोज केडिया के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक  विजय प्रताप सिंह के निर्देशन में थाना प्रभारी माधवनगर विजय कुमार विश्वकर्मा ,उनि सिद्धार्थ राय, उनि नवीन नामदेव, उनि पंकज शुक्ला, स.उ.नि. छेदीलाल सिंह, प्र.आर.नीलेश दुबे, आर. सिद्धार्थ अग्निहोत्री, आर.रवीन्द्र दुबे, आर.छोटेलाल कोल, आर. वीरेन्द्र दाहिया, आर.अविनाश चौहान,म.आर. नीलम केशरवानी की अहम भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button