Automobile

TVS Apache 310 जो पावर का बाप जो चले 100 रुपए के पेट्रोल में 70 km

TVS Apache 310 भारतीय मार्केट की टू व्हीलर निर्माता कंपनी टीवीएस की ओर से अपने सबसे पॉपुलर सेगमेंट के बाइक को इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दिया है यह गाड़ी देखने में काफी अट्रैक्टिव डिजाइन के साथ स्ट्रीट बॉडी और स्पोर्टी लुक में मिलती है सबसे पावरफुल गाड़ियों में से एक टीवीएस इस बार राइडर्स की पहली पसंद बन गई है और नए अवतार में आकर बाजार में धूम मचा रही है।

TVS Apache 310 बेहतरीन और नए आकर्षक डिजाइन के साथ आती है जिसमें ज्यादातर स्पोर्टी लुक इसे आधुनिक बनता है इस गाड़ी में नई एलइडी हैडलाइट्स को जोड़ा गया है और नई ग्राफिक के साथ बड़ा फ्यूल टैंक स्टाइलिश एलॉय व्हील्स मिलते हैं इसका नया डिजाइन एलिमेंट्स और नई ग्राफिक्स इस गाड़ी को चार चांद लगा देते हैं। आपकी राइडर में सफर को सुहाना बना दे रफ़्तार ऐसी जो आपको दीवाना बना दे |

READ MORE ;http://Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर लड़कियों को दीवाना बनाने 120KM रेंज के साथ, OLA को दिखायेगा उसकी औकात

TVS Apache 310 टीवीएस की ओर से आने वाली इस गाड़ी में 312 सीसी का 4 स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन ऑफर किया गया है। जिसमें अधिकतम 23.9 न्यूटन मीटर पिक टॉर्क के साथ 7700 आरपीएम पर 34 हॉर्स पावर की क्षमता मिलती है इस गाड़ी में 11 लीटर की बड़ी फील्डिंग कैपेसिटी दी गई है और वही इस गाड़ी में 33 किलोमीटर प्रति लीटर का शानदार माइलेज मिलता है। भारतीय ऑटो सेक्टर की सबसे पुरानी बिको में से एक है जो आपके राडिंग के सफर को रोमांटिक बना दे |

 

Related Articles

Back to top button